अपने पीसी की परफोर्मेंस सुधारने के लिए अपनाएं ये टिप्स
जयपुर। पीसी पर आप जो काम करना चाहते हैं, क्या उसे करने के लिए आपके पीसी की स्पीड पर्याप्त है? क्या उसे बूट करने में आपको बहुत ही ज्यादा समय लगता है या आपके फोटोशॉप के इस्तेमाल के दौरान वह काम करना बंद कर देता है? अगर आपका जवाब हां है, तो अब समय अपने हार्डवेयर को अपग्रेड करने का है।
जाहिर है कि पीसी की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको टेम्पररी फाइल्स डिलीट, डिस्क स्पेस का डिफ्रेगमेंटेशन, वायरस चेक करने के साथ-साथ हार्डवेयर, ओएस और रैम को अपग्रेड करना होगा। इसके अतिरिक्त यहां यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा कि आपके कम्प्यूटर को अपग्रेड करने का बेहतरीन तरीका क्या होगा, यानी कौनसी अपग्रेड काम की साबित हाेंगी?
जाहिर है कि पीसी की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको टेम्पररी फाइल्स डिलीट, डिस्क स्पेस का डिफ्रेगमेंटेशन, वायरस चेक करने के साथ-साथ हार्डवेयर, ओएस और रैम को अपग्रेड करना होगा। इसके अतिरिक्त यहां यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा कि आपके कम्प्यूटर को अपग्रेड करने का बेहतरीन तरीका क्या होगा, यानी कौनसी अपग्रेड काम की साबित हाेंगी?
गूगल प्ले स्टोर से कैसे चेक करें अपने फोन का स्टोरेज
रैम की क्षमता बढ़ाना जरूरी
सिस्टम में पर्याप्त रैम नहीं होने से पीसी धीमा पड़ जाता है, क्योंकि वह इसका इस्तेमाल टेम्पररी स्टोरेज मेमोरी के रूप में करता है। अगर किसी विशेष प्रोग्राम को इंस्टॉल करने से पहले पीसी सामान्य स्पीड में चलने के बाद या बड़ी फाइलें प्रोसेस करते वक्त स्लो या अचानक फ्रीज हो जाए, तो आपको उसकी रैम को अपग्रेड करना होगा। रैम में 4जीबी बेसलाइन अमाउंट होता है जो आम उपयोग, करीब 10 ब्राउजर टैब्स, सीमित फोटो एडिटिंग, और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए अच्छा माना जाता है। रैम को 8 जीबी अपग्रेड करने से और अच्छा परफॉर्मेंस मिलेगा जैसे मल्टीटास्किंग में, 30 ओपन टैब्स के साथ ब्राउजिंग में, रॉ फोटोज की एडिटिंग और मीडियम रेंज वाले कुछ गेम्स में। बड़े टास्क के लिए 16 जीबी रैम बेहतरीन रिजल्ट देगी।
अपने एंड्रायड मोबाइल से अपने कम्प्यूटर को कैसे करें ऑपरेट?
ग्राफिक्स कार्ड अपग्रेड करें
गेमिंग के लिए ग्राफिक्स कार्ड को अपग्रेड करना होगा। सीरियस गेमर न होने पर (3डी मॉडलर या 3डी एनिमेटर) अपग्रेड करने की जरूरत नहीं पड़ती। आजकल कई पीसी के साथ ग्राफिक्स कार्ड इंटिग्रेटेड होते हैं, इसलिए यूजर्स को अलग से कार्ड नहीं खरीदना पड़ता। इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स से आप फोटोशॉप वर्क या 4के वीडियो देख सकते हैं। अगर आप गेमिंग या वीआर वर्क के लिए सुपीरियर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो कार्ड की रेडियॉन आरएक्स 580 तक अपग्रेडिंग करनी चाहिए।
इस साल के अन्त तक पूरी बंद हो जाएंगे विंडोज फोन
सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करते रहें
आजकल कम्प्यूटर्स पर प्रोग्राम्स ऑटोमेटिकली अपडेट सेट किया होता है। ऐसा नहीं होने पर नए प्रोग्राम वर्जन्स को रिलीज करने का अलर्ट मिलते ही अपडेट बटन क्लिक करें। यही बात ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स पर लागू होती है। परफॉर्मेंस और सुरक्षा के कारणों से रेगुलर इंक्रीमेंटल अपडेट्स आवश्यक हैं, क्योंकि उनमें निश्चित तौर पर बग्स होने से सिस्टम स्लो हो जाता है। पीसी सही चलने पर ओएस अपडेट्स तब तक न करें जब तक आप यह सुनिश्चित न कर लें कि वह डाउनग्रेडेड हो।
इस साल के अन्त तक पूरी बंद हो जाएंगे विंडोज फोन
फ्री सॉफ्टवेयर की मदद लें
पिरिफॉर्म सीक्लीनर, कम्प्यूटर में मौजूद अनावश्यक फाइल्स, रजिस्ट्री एंट्रीज को हटाने के साथ कुकीज को ट्रैक करता है। यह सिस्टम के सभी हिस्सों को क्लीन कर देता है। पीसी डीक्रेपिफायर खासकर नए कम्प्यूटर्स में भरने वाले जंक के लिए उपयुक्त है। यह पीसी ब्लॉटवेयर को क्लियर करने व स्पीड सही करने के अलावा यह बताता है कि कौनसे एप्स जरूरी नहीं हैं। गेम खेलने वालों के लिए रेजर कॉर्टेक्स और आईओबिट एडवांस्ड सिस्टम केयर सॉफ्टवेयर पीसी की स्पीड बढ़ाने में मदद करते हैं।
गूगल कैमरा अपने स्मार्टफोन में कैसे करें इंस्टोल
आवश्यक होने पर ही प्रोसेसर अपग्रेड करें
दूसरे अपग्रेड्स की तुलना में प्रोसेसर की अपग्रेडिंग बहुत एडवांस काम है। हालांकि इसे अपग्रेड करना हमेशा ठीक नहीं माना जाता, क्योंकि इसको फिजिकली इंस्टॉल करने में काफी मशक्कत होती है, यह अपग्रेड ज्यादा महंगा है और इसमें कम्पैटिबिलिटी की समस्याएं आती हैं। इसके अलावा प्रोसेसर के साथ आपको मदरबोर्ड अपग्रेड करना और नया रैम भी खरीदना पड़ सकता है। प्रोसेसर केवल तभी अपग्रेड करने लायक होता है, जब अपग्रेड महत्वपूर्ण हो। जैसे आई3 से आई5 की तरफ बढ़ना।
आप विभिन्न प्रोसेसर्स की परफॉर्मेंस की तुलना करने के लिए सीपीयूबेंचमार्कडॉटनेट पर दिए गए परीक्षणों की मदद ले सकते हैं। दूसरी तरफ, भले ही ऑन पेपर आपका मदरबोर्ड नए प्रोसेसर के साथ कम्पैटिबल है, लेकिन वर्क के लिए एक बीआईओएस ( BIOS ) अपडेट की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपका प्रोसेसर ही सिस्टम की स्पीड में अवरोध बना हुआ है, तो नया सिस्टम खरीदना पड़ेगा।
आप विभिन्न प्रोसेसर्स की परफॉर्मेंस की तुलना करने के लिए सीपीयूबेंचमार्कडॉटनेट पर दिए गए परीक्षणों की मदद ले सकते हैं। दूसरी तरफ, भले ही ऑन पेपर आपका मदरबोर्ड नए प्रोसेसर के साथ कम्पैटिबल है, लेकिन वर्क के लिए एक बीआईओएस ( BIOS ) अपडेट की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपका प्रोसेसर ही सिस्टम की स्पीड में अवरोध बना हुआ है, तो नया सिस्टम खरीदना पड़ेगा।
क्या आप यूट्यूब के बारे में ये सब जानते है?
स्टोरेज ड्राइव की स्पीड बढ़ाएं
आपको पता होना चाहिए कि हार्ड ड्राइव के फुल होने से आप नया डेटा सेव नहीं कर सकते और आपके कम्प्यूटर की परफॉर्मेंस पर भी इसका असर पड़ता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के संचालन के लिए कम से कम 10 जीबी फ्री स्पेस छोड़नी चाहिए। हार्ड डिस्क ड्राइव के लिए फिजिकल स्पीड को अपग्रेड करना चाहिए। अगर आपके मौजूदा पीसी में 5400 आरपीएम ड्राइव है, तो उसे 7200 आरपीएम मॉडल में अपग्रेड करने से अच्छी स्पीड बढ़ेगी।
सबसे तेज स्पीड के लिए सॉलिड स्टेट ड्राइव में स्विच करें। यह ड्राइव स्पिनिंग डिस्क के बजाय फ्लैश मेमोरी यूज करते हैं और टिपिकल हार्ड डिस्क ड्राइव से कई गुना तेज होते हैं। औसतन 5400 आरपीएम का एक ड्राइव 100 एमबीजीएस तक, 7200 आरपीएम ड्राइव 150 एमबीपीएस तक और एक सॉलिड स्टेट ड्राइव 500 एमबीपीएस से ज्यादा स्पीड हासिल कर सकते हैं। इसी तरह सैमसंग 970 ईवीओ जैसे हायर एंड वाले एसएसडी से 1500 एमबीपीएस व उससे ज्यादा स्पीड मिलती है।
सबसे तेज स्पीड के लिए सॉलिड स्टेट ड्राइव में स्विच करें। यह ड्राइव स्पिनिंग डिस्क के बजाय फ्लैश मेमोरी यूज करते हैं और टिपिकल हार्ड डिस्क ड्राइव से कई गुना तेज होते हैं। औसतन 5400 आरपीएम का एक ड्राइव 100 एमबीजीएस तक, 7200 आरपीएम ड्राइव 150 एमबीपीएस तक और एक सॉलिड स्टेट ड्राइव 500 एमबीपीएस से ज्यादा स्पीड हासिल कर सकते हैं। इसी तरह सैमसंग 970 ईवीओ जैसे हायर एंड वाले एसएसडी से 1500 एमबीपीएस व उससे ज्यादा स्पीड मिलती है।
0 Comments
Thank you for comment