ये आप सभी जानते हैं कि यूट्यूब एक वीडियो देखने और शेयर करने का लोकप्रिय स्टेशन है। जहां पर रोज कई वीडियो अपलोड किए जाते हैं। जहां पर आपको गाने, फिल्म्स, प्रैंक, लाफ्टर, मोटिवेशनल कई तरह के वीडियो देखने के मिलते हैं। गूगल हमेशा ही इसकी सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स जोड़ता रहता है। हम यहां पर आपको यूट्यूब के बारे में कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो शायद आप नहीं जानते हो!
यूट्यूब से जीआईएफ बनाना (GIFs from YouTube videos)
इससे आप आसानी से किसी भी यूट्यूब वीडियो से जीआईएफ बना सकते हो। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब के एडर्सबार में जाना है, उसके बाद यूट्यूब से पहले जीआईएफ (gif) लिखकर एंटर करना है। अब आप वीडियो में अपने अनुसार जीआईएफ बना सकते हो।
बिना लॉगइन के ऐज रिस्ट्रिक्शन वीडियो देखना
इसके लिए आपको केवल इतना करना है कि पहले यूट्यूब के (Address Bar) यूआरल में जाना है। और फिर वहां पर कुछ इस तरह का यूआरएल (www.youtube.com/watch?v=yyIxtRaCorY) हो सकता है। जिसमें आपको वाच और क्यूशन मार्क को हटाना है और वी के बाद के बराबर वाले चिह्न को हटाकर / का चिह्न लगाकर एंटर प्रेश करना है। अब आपका वीडियो बिना लॉगइन के भी चल जाएगा।
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना
इसके लिए आपको यूट्यूब पर जो भी वीडियो पसन्द आता है वह चलाना है। उसके बाद आपको यूट्यूब के एडर्सबार में जाकर उसके यूआरएल में यूट्यूब के पहले जो भी लिखा है उसे हटा देना है। और उसकी जगह पर डबल एस (SS) लिखकर एंटर करना है। अब आपको उस वीडियो को जो भी फॉर्मेट पसन्द हो उसे आप डाउनलोड कर सकते हो।
कीबोर्ड शॉर्टकट
जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो आपको आवाज कम-ज्यादा, वीडियो को आगे करने लिए बार-बार माउस से क्लिक करना होता है। लेकिन आप यह काम कीबोर्ड की सहायत से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको दाईं और बाईं एरो की से वीडियो को 5 सेकंड आगे पीछे कर सकते हैं। आप कीबोर्ड की K key से वीडियो को प्ले और पॉज और J और L key से वीडियो के 10 सेकंड आगे-पीछे कर सकते हैं। F key से फुल स्क्रीन और M से म्यूट कर सकते हैं। ऊपर और नीचे वाली एरो की से आवाजा को कम-ज्यादा कर सकते है। इसके साथ ही आप नम्बर-की की सहायता से वीडियो को 10 से 90 प्रतिशत आगे पीछे कर सकते हैं।
यूट्यूब से MP3 डाउनलोड
इसके लिए आपको सबसे पहले वह वीडियो ओपन करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद आपको यूआरएल (https://www.youtube.com/watch?v=YzLESTZsF84) में जाकर आपको जहां पर यूट्यूब.कॉम लिखा हुआ है उसमें youtube के आगे to और जोड़ना है। अब आपका यूआरएल (https://www.youtubeto.com/watch?v=YzLESTZsF84) हो जाएगा। बस इतना लिखकर आपको एंटर प्रेश करना है। अब आप जिसे भी फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं MP3 या MP4 में डाउनलोड कर सकते हैं।
0 Comments
Thank you for comment