Amazon

अनुपयोगी और अनबूटेबल विंडोज को कैसे करें रिकवर या रि-इंस्टाल

windows,how to,windows 10,recover,windows 7,windows 8,unbootable windows,data recovery,how to recover data from corrupted windows,how to recover from system image in windows 10,how to recover windows 7 product key,how to recover files from crashed windows xp,how to backup data from non bootable windows,recover files from crashed windows,recover windows 7 product key



अनुपयोगी और अनबूटेबल विंडोज को यूं करें रिकवर व री-इंस्टाल

जयपुर। यदि आपके कम्प्यूटर की इंटर्नल हार्ड ड्राइव (एसएसडी) खराब हो गई है या विंडोज अनुपयोगी या अनबूटेबल हो गई है, तो उसे रिकवर करते हुए फिर से इंस्टॉल किया जा सकता है। हालांकि, एक बार विंडोज को री-इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको सभी सॉफ्टवेयर्स को भी री-इंस्टॉल करना होगा।

लेकिन यदि आपके पास हैंडी व लेटेस्ट इमेज बैकअप है, तो आप अपने प्रोग्राम्स और कॉन्फिगरेशन्स को कुछ मिनटों की प्रक्रिया से रिकवर कर सकते हैं। विंडोज रिकवरी और री-इंस्टॉलेशन की यह प्रक्रिया कई बार आपके लिए बहुत जटिल भी साबित हो सकती है, इसलिए आपको जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे।





विंडोज 10 में इमेज बैकअप इस तरह बनाएं

  • स्टेप 1 : सबसे पहले एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव प्लग इन करें। फिर यह सुनिश्चित करें कि विंडोज ड्राइव को एक्सेस कर सकती हो।

  • स्टेप 2 : अब कंट्रोल पैनल बैकअप और री-स्टोर पर जाएं। लेबल के बारे में न सोचते हुए अपर लेफ्ट में क्रिएट अ सिस्टम पर क्लिक करें। यहां बैकअप ड्राइव सलेक्ट करना न भूलें।

  • स्टेप 3 : इन स्टेप्स के बाद नेक्स्ट को हिट करें और सी:ड्राइव सलेक्ट करना न भूलें।

  • स्टेप 4 : यहां स्टार्ट बैकअप बटन पर क्लिक करें। बैकअप कम्प्लीट होते ही आप अपना काम जारी रख सकते हैं। दूसरा तरीका यह है कि दिन के अंत में बैकअप को स्टार्ट करें।

  • रिकवरी ड्राइव क्रिएट करें : एक ब्लैंक फ्लैश ड्राइव प्लग इन करने के बाद कंट्रोल पैनल के रिकवरी टूल को ओपन करें, फिर क्रिएट अ रिकवरी ड्राइव पर क्लिक करें। अब इसके बाद प्रॉम्प्ट कमांड्स को फॉलो करें।


बैकअप को री-स्टोर करना

windows,windows 10,microsoft windows (operating system),how to,how to backup data from non bootable windows,how to install windows without cd,how to make a pendrive bootable for windows 10,install windows 10,how to install windows without disk,how to make bootable windows 7 bangla tutoria,how to make bootable windows 7 bangla tutorial,how to make bootable windows 7 bengali tutorial

  • बैकअप इमेज को री-स्टोर करने के लिए रिकवरी एनवायरनमेंट में जाकर अलग-अलग स्थितियों के लिए इन तरीकों को अपना सकते हैं -

  • स्टेप 1 : अगर आप अभी-भी विंडोज में बूट कर पा रहे हैं, तो सलेक्ट करें स्टार्ट सेटिंग्स अपडेट एंड सिक्योरिटी। इसके बाद अब लेफ्ट पैन में पहले रिकवरी और फिर री-स्टार्ट नाउ को सलेक्ट करें।

  • स्टेप 2 : विंडोज बूट न होने पर सिस्टम रिपेयर डिस्क के लिए ऑप्टिकल ड्राइव के अंदर डिस्क को इनसर्ट करके पीसी को बूट करें। इसके बाद "प्रेस ऐनी की" विकल्प आने पर कोई की दबाएं और किसी भाषा का चुनाव करें।
  • स्टेप 3 : यदि आपके पास रिकवरी ड्राइव है, तो यूएसबी पोर्ट में रिकवरी फ्लैश ड्राइव को इनसर्ट करके पीसी को बूट करें। यदि पीसी, फ्लैश ड्राइव को स्किप करते हुए विंडोज को बूट करने का प्रयास करे, तो री-बूट और अपनी सेटअप स्क्रीन में एंटर करें (आमतौर पर एफ2 वर्क करता है, अन्यथा मैनुअली चैक करें)। अब बूट या बूट ऑर्डर ऑप्शन चुनें। फ्लैश ड्राइव को सफलतापूर्वक बूट कर लेने के बाद आपको यहां से एक भाषा का चुनाव करना पड़ता है।
  • स्टेप 4 : यहां यह ध्यान रखें कि रिकवरी एनवायरनमेंट सेक्शन में आते ही पहले ट्रबलशूट का चुनाव करना चाहिए और फिर सिस्टम इमेज रिकवरी को। इसके बाद दिए गए निर्देशों के अनुसार आगे बढ़ें। 





Post a Comment

0 Comments