Amazon

Honda Activa 6G BS6 लॉन्च

Jaipur Posts, honda activa 6g,activa 6g,activa 6g launch date,honda activa,honda activa 6g launch date,activa 6g launch date in india,honda activa 125 bs6,honda activa 6g 2019,honda activa 6g new model,honda activa 6g price,activa bs6,honda activa bs6,honda 6g activa,honda activa 5g,activa 6g price,honda activa 6g launched in india,activa 6g in india,honda activa 6g launching date,2020 honda activa

2020 Honda Activa 6G BS6 Launch Details Revealed

जापान की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा जल्दी ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा का 6जी वर्जन लॉन्च करने वाली है। जिसकी कुछ जानकारी सामने आई है। यह Honda Activa 5G का अपडेट वर्जन होगा। इसकी कीमत एक्टिवा 5जी से 7 से 8 हजार रुपए अधिक हो सकती है। जो 15 जनवरी को लॉन्च हो सकता है। 

इंजन
होंडा एक्टिवा 6जी में बीएस 6 उत्सर्जन स्टैंडर्ड वाला इंजन होगा। एक्टिवा 6जी में 109.51 सीसी का इंजन दिया जाएगा। कंपनी के बीएस4 वाले मॉडल में 109.19सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस होगा। यह इंजन 7.79 एचपी की पावर जनरेट करेगा। 

Jaipur Posts, honda activa 6g,activa 6g,activa 6g launch date,honda activa,honda activa 6g launch date,activa 6g launch date in india,honda activa 125 bs6,honda activa 6g 2019,honda activa 6g new model,honda activa 6g price,activa bs6,honda activa bs6,honda 6g activa,honda activa 5g,activa 6g price,honda activa 6g launched in india,activa 6g in india,honda activa 6g launching date,2020 honda activa

न्यू एलईडी लाइट और डिजिटल स्पीडोमीटर
नई एक्टिवा 6जी में नई एलईडी लाइट्स और डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिल सकता है। इसकी डिजिटल स्क्रीन िकलोमीटर के साथ साथ ईंधन एफिशिएंसी की जानकारी भी दिखाएगी। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट जैसे सिस्टम भी मिल सकते हैं। 

फिचर्स
होंडा की नई एक्टिवा 6जी में साइलेंस स्टार्ट सिस्टम दिया जाएगा। जो कि कंपनी के बीएस6 टूव्हीलर में दिया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक का सिस्टम भी मिल सकता है। जबकि इसके एंट्री लेवल के संस्करण में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल सकता है। इसमें ऑटो स्टार्ट और स्टॉप वाला सिस्टम नहीं मिलेगा। 

Jaipur Posts, honda activa 6g,activa 6g,activa 6g launch date,honda activa,honda activa 6g launch date,activa 6g launch date in india,honda activa 125 bs6,honda activa 6g 2019,honda activa 6g new model,honda activa 6g price,activa bs6,honda activa bs6,honda 6g activa,honda activa 5g,activa 6g price,honda activa 6g launched in india,activa 6g in india,honda activa 6g launching date,2020 honda activa

डायमेंशन
होंडा एक्टिवा के 6जी वर्जन की लम्बाई 1,833 एमएम, चौड़ाई 697 एमएम और ऊंचाई 1,156 एमएम होगी। जबकि इसके 5जी वर्जन का डायमेंशन लम्बाई 1,761 एमएम, चौड़ाई 710 एमएम और चौड़ाई 1,158 एमएम है। नई एक्टिवा 6जी का व्हीलबेस 1,260 एमएम का दिया जाएगा। जो एक्टिवा 5जी से 22एमएम ज्यादा है। इसका वजन 283 किलोग्राम होगा।

कीमत 
कंपनी का नया एक्टिवा 6जी की कीमत एक्टिवा 5जी से 5,000 से 7,000 रुपए अधिक होगी। इसकी एक्टिवा 5जी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 56 हजार रुपए है। एक्टिवा 6जी में 110 सीसी का इंजन होगा, जो बीएस6 मानक वाला होगा। इससे पहले यह इंजन टीवीएस के जुपिटर में दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments