जयपुर। इस समय भारतीय बाजार में जैसे नई नई गाड़ियों की बाढ़ सी आ गई है। नित नए वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं। वाहन निर्माताओं ने आने वाले त्यौहारों को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है। कंपनियां कुछ नए तो कुछ के अपडेट वर्जन लॉन्च कर रही है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं आपके बजट में फिट बैठने वाली कुछ किफायती बाइक्स जानकरी। जिसकी किमत तो किफायती है उनका माइलेज भी शानदार है।
Bajaj Platina
बजाज ऑटो की इस बाइक में 102 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, DTS-I with ExhausTEC इंजन दिया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 7.9 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 104 किमी प्रति लीटर का है। इसमें किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट का विकल्प उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें एलॉय व्हील भी दिए गए हैं। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 47,405 रुपए है।
Hero Splendor Pro
हीरो मोटोकॉर्प की यह बाइक शानदार लुक, आकर्षक कलर और प्रीमियम ग्राफिक्स से लैस है। इस बाइक में 97.2 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है। जो 8,000 आरपीएम पर 8.36 पीएस की पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 90 किमी प्रति लीटर का है। इस बाइक में एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक स्टार्ट जैसे फीचर्स भी है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 49,598 रुपए है।
TVS Sport
TVS Motor की इस बाइक में 99.7 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक ड्यूरालाइफ इंजन दिया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 7.4 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 7.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 95 किमी प्रति लीटर का है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 39,963 रुपए है। यह बाइक बाजार में कुल 3 वेरियंट और 8 कलर विकल्प के साथ मौजूद है। टीवीएस स्पोर्ट में एलॉय व्हील और सेल्फ स्टार्ट जैसे फीचर्स भी है।
Yamaha Saluto RX
जापान की वाहन निर्माता कंपनी इस बाइक में 110 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, SOHC इंजन दिया गया है। जो 7,000 आरपीएम पर 7.5 पीएस की पावर और 8.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 82 किमी प्रति लीटर का है। इस बाइक में किक और सेल्फ स्टार्ट का विकल्प उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी दिए गए है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 47,721 रुपए है।
Honda CD 110 Dream DX
होंडा की इस बाइक में 109.19 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 8.42 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 9.09 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 74 किमी प्रति लीटर का है। इसका बाइक में किक और सेल्फ स्टार्ट, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे विकल्प मौजूद है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 48,641 रुपए है।
Hero HF Deluxe
हीरो की इस बाइक में 97.2 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, OHC इंजन दिया गया है। जो 8,000 आरपीएम पर 8.36 पीएस की पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 82.9 किमी प्रति लीटर का है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 43,000 रुपए है।
Bajaj CT 100
बजाज की इस बाइक में 99.27 सीसी सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 8.2 पीएस की पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.02 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में एलॉय व्हील भी दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक इसका माइलेज 89.5 किमी प्रति लीटर का है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 32,000 रुपए है। इसके बाजार में कुल 3 वेरियंट और 3 कलर विकल्प उपलब्ध है।
0 Comments
Thank you for comment