How to Auto-Delete your YouTube history
यू-ट्यूब हिस्ट्री को ऑटो डिलिट कैसे करें
तकनीक की इस बदलती दुनिया में रोज नए परिवर्तन हो रहे हैं। टेक कंपनियां रोज कुछ न कुछ अपडेट लेकर आती रहती है। हाल में गूगल ने अपनी वीडियो शेयर साइट यू-ट्यूब के लिए एक नया फीचर जारी किया है। जिसके द्वारा यूजर यू-ट्यूब पर अपने द्वारा देखी गई हिस्ट्री को ऑटोमेटिक डिलिट कर सकता है।
इससे पहले गूगल ने यह ऑटो डिलिट हिस्ट्री फीचर लोकेशन हिस्ट्री, वेब और एप एक्टिविटी के लिए मई में इनेबल किया था और कंपनी अब इसको यू-ट्यूब के लिए भी जारी कर दिया है। कंपनी अब यूजर को तीन विकल्प दे रही है। जब वह कुछ समय के लिए यू-ट्यूब पर समय बीताता है। इसको शुरू करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है...
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं
1. Open Settings on your smartphone
2. अब गूगल में जाएं
2. Go to ‘Google’
3. अब गूगल अकाउंट पर क्लिक करें
3. Tap on ‘Google Account’
4. यहां पर डाटा और पर्सनलाइजेशन पर क्लिक करें
4. Head to ‘Data and personalisation’
5. अब यहां पर यू-ट्यूब हिस्ट्री पर क्लिक करें
5. Tap on ‘YouTube History’
6. अब मैनेज एक्टिविटी पर क्लिक करें
6. Tap on ‘Manage Activity’
7. यहां पर क्लिक करने पर यह आपको गूगल के वेब पेज माई एक्टिविटी पेज पर ले जाएगा
7. This will redirect to a web page that opens Google’s My Activity page
8. यहां पर यू-ट्यूब हिस्ट्री में आपको बाई डिफॉल्ट दिखाई देगी, इसे आपको बदलकर डिलिट ऑटोमेटिकली करना है
8. By default, your YouTube history is on. To change it, tap on ‘Choose to delete automatically’
9. यहां पर आपको फिर तीन विकल्प मिलेंगे, इसे ही रखें मैं मैनुअली डिलिट करूंगा, 18 माह के लिए सेव (सुरक्षित) रखें, और 3 माह के लिए रखें, आप इनमें से अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं
9. You will get three options — ‘Keep until I delete manually’, ‘Keep for 18 months’ and ‘Keep for 3 months’
10. इनमें से किसी एक विकल्प का चयन करें और कंफर्म पर क्लिक करें, गूगल आपके निर्देशानुसार या आपके विकल्प के अनुसार आपकी यू-ट्यूब हिस्ट्री तत्काल डिलिट करे देगा।
10. Confirm your preference. Google will also give you an option to delete your YouTube history immediately
ये सभी स्टेप आपके स्मार्टफोन के लिए या एप के लिए थी, यदि आप इसको वेब पर करने की कर रहे हो, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें
While these are the steps to follow on the app, if you are planning to do this on the web, follow these steps:
1. इस लिंक को ऑपन करें
1.My Activity
2. यहां पर आपको वही तीन विकल्प मिलेंगे
2. Look for ‘Keeping activity until you delete it manually’
3. यहां पर आपको चुज टू डिलिट ऑटोमेटिकली पर क्लिक करें
3. Click on ‘Choose to delete automatically’
4. अपनी सुविधा के अनुसार इनका चयन करें
4. Select your preference
5. इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें, इसके बाद कंफर्म करें
5. Click on next. Then just click confirm
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें
0 Comments
Thank you for comment