Amazon

नया नोकिया 110 फीचर फोन भारत में लॉन्च, कीमत 1,599 रुपए

Jaipur Posts, Jaipur Posts News, nokia 110 2019,nokia,nokia 110,nokia feature phone,nokia flip phone 2019,nokia 800 tough,nokia 110 2019 features,nokia 800 tough review,nokia 800 tough price in india,nokia flip phone,nokia 110 (2019) feature phones launched at ifa 2019: price,nokia 110 2019 unboxing,nokia 800 tough launch date in india,nokia feature phone 4g,nokia 110 review,nokia 110 price in india,nokia 2720 flip


नया नोकिया 110 भारत में लॉन्च, कीमत 1,599 रुपए से शुरू
Nokia 110 (2019) Feature Phone Launched in India: Price, Specifications

एचएमडी ग्लोबल ने अपना नया फीचर फोन नोकिया 110 (2019) भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 1599 रुपए से शुरू है। कंपनी ने इसको भारत में ब्लैक, ओसियन ब्लू और पिंक तीन कलर विकल्प के साथ लॉन्च किया है। जिसकी सेल नोकिया की ऑफिशियल साइट पर 18 अक्टूबर से शुरू होगी।

कंपनी के नए नोकिया 110 (2019) में 1.77 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसमें 6531ई प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसमें 4जीबी की रैम और 4जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी है। कंपनी की यह नया फोन 30 प्लस पर चलेगी। इसमें माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट भी दिया गया है। इमसें डुअल सिम फीचर फोन है, जिसमें दोनों ही मिनि सिम स्लोट दिया गया है। नए नोकिया 110 में माइक्रो एसडी कार्ड का स्लोट दिया गया है, जो 32 जीबी के कार्ड को स्पोर्ट करता है।

नोकिया 110 में 800एमएएच की बैटरी दी है। जो 18.5 दिन का स्टेंडबाई टाइम का बैकअप देती है। कंपनी की दावा है कि यह फीचर फोन की बैटरी बात के दौरान 14 घंटे तक का बैक देती है। इसके अलावा यह फोन में आप 27 घंटे तक एमपी3 म्यूजिक सुन सकते हैं और 18 घंटे तक एफएम रेडियो सुन सकते हैं। कंपनी ने इसमें फोटो लेने के लिए रियर कैमरा भी दिया है। इसके टॉप पर एलईडी लाइट भी दी गई है।

कंपनी ने इसके अपना पॉपुलर गैम स्नैक भी इसमें प्री इंस्टोल किया है। इसके अलावा आप कुछ गैम जैसे निंजा अप, एयर स्ट्राइक, फुटबॉल कप और डूडल जम्प खरीद सकते है।

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें

यह भी पढ़ें





Post a Comment

0 Comments