Amazon

Tecno Camon 12 Air भारत में लॉन्च, कम कीमत से शानदार फीचर्स

Jaipur Posts, Jaipur Posts News, tecno camon 12 air,tecno camon 12 air unboxing,tecno camon 12 air review,tecno camon 12 air price in pakistan,camon 12 air,tecno camon 12 air price in india,tecno camon 12 air price,techno camon 12 air,tecno camon 12 air launch date in pakistan,tecno camon 12 air camera,tecno camon,tecno camon 12,tecno camon 12 air india,tecno camon 12 air bangla review

Tecno Camon 12 Air Smartphone launches in India

Tecno Camon 12 Air भारत में लॉन्च, कम कीमत से शानदार फीचर्स

ट्रांसिन हॉल्डिंग ब्रांड ने अपना नया स्मार्टफोन टेक्नो कैमन 12 एयर भारत में लॉन्च कर दिया है। यह भारत में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। जिसमें पंच होल डिस्प्ले दी गई है, जिसको कंपनी डॉट एन डिस्प्ले नाम दिया है। कंपनी ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक हेलियो पी22 चीप, 5जीपी रैम और 4,000 एमएएच की बैटरी से फीचर्स दिए हैं। इसकी कीमत 9,999 रुपए से शुरू है। 

टेक्नो कैमन 12 एयर में एचआईओएस 5.5 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड है। इसमें 6.5 इंच की एचडी+ (720x1600 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। जिसका डिस्प्ले रेसियो 20:9 और बॉडी रेसियो 90.3 प्रतिशत है। यह स्मार्टफोन 4 जीबी रेम के साथ दिया गया है। इसमें ऑक्टो कोर मिडिया टेक हेलियो पी22 चीप सेट दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 16 एमपी का प्राइमेरी सेंसर (एफ/1.8 अपर्चर), 2.5 सेमी माक्रो शूट करने की क्षमता वाला 2 एमपी सैकंडरी सेंसर कैमरा और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस का 5 एमपी सेंसर कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 8 एमपी का कैमरा दिया गया है। जो कि 81 डिग्री वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 एपर्चर के साथ है। 

टेक्नो कैमन 12 एयर में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरज दी गई है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें कार्ड के लिए सेपरेट कार्ड स्लोट दिया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ वी5.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद है। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और एंटी ऑयल फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन फेसअनलॉक फीचर को भी स्पोर्ट करता है।

इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि इसकी रेटिंग के अनुसार 12 घंटे का वीडियोे प्लेबैक देती है। टेक्नो कैमन 12 एयर की माप 164.29x76.3x8.15 एमएम है इसकी वजन 172 ग्राम है।  

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें।



Post a Comment

0 Comments