Amazon

Asus ने भारत में लॉन्च किए dual-screen लैपटॉप

Jaipur Posts, Jaipur Posts News, asus,asus zenbook,asus zenbook pro duo,asus laptop,dual screen laptop,asus screenpad,dual screen laptop asus,asus zenbook pro duo review,asus zenbook pro duo india,asus zenbook pro 15,asus zenbook pro duo price in india,laptop with two screens,best asus laptops 2019,asus premium laptop,dual screen,asus zenbook duo series,new asus laptops,asus zenbook pro duo gaming,asus rog


आसुस ने भारत में लॉन्च किए डुअल स्क्रीन लैपटॉप
Asus launches two dual-screen laptops; prices, features, specifications

ताइवान की प्रमुख कम्प्यूटर निर्माता कंपनी आसुस ने भारत में अपने दो लैपटॉप जेनबुक प्रो डुओ (यूएक्स 581) ZenBook Pro Duo (UX581) और जेनबुक डुओ (यूएक्स 481) ZenBook Duo (UX481) लॉन्च किए हैं। जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 2,09,990 रुपए और 89,990 रुपए है। इसके साथ ही आसुस ने जेनबुक सीरीज के नए लैपटॉप जेनबुक 13 (ZenBook 13), जेनबुक 14 (ZenBook 14) और जेनबुक 15 (ZenBook 15) भी लॉन्च किए हैं। जिनकी शुरूआती कीमत 84,990 रुपए से शुरू होकर 1,24,990 रुपए तक है।

आपको बता दें कि आसुस का जेनबुक प्रो डुओ वर्ड का पहला डुअल स्क्रीन वाला लैपटॉप है। इससे पहले भी कंपनी ने जेनबुक प्रो 15 में भी स्क्रीनपैड दिया था। लेकिन जेनबुक प्रोस डुओ में जो दूसरी स्क्रीन दी गई है वो जेनबुक प्रो 15 से अलग है। जेनबुक प्रो डुओ में सेकंड स्क्रीन एज टू एज है। 

आसुस के नए लैपटॉप जेनबुक डुओ 32जीबी की रैम और 1टीबी की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्क्रीन 15.6 इंच की है। इसकी एचडी कैमरा भी दिया गया है। इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका कुल वजन 2.5 किलोग्राम है।

कंपनी ने इनके अलावा कंपनी ने वीवोबुक सीरीज के दो अन्य लैपटॉप भी लॉन्च किए है। जिनमें वीवोबुक एस431 (VivoBook S431) की शुरुआती कीमत 54,990 रुपए और वीवोबुक एस532 (VivoBook S532) की शुरुआती कीमत 69,990 रुपए है। कंपनी ने इनमें दसवीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई9 (10th Generation Intel Core i9) प्रोसेसर दिया है। इसकोे आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम से खरीद सकते हैं। यह आपको रिटेल स्टोर भी मिल जाएंगे।

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें 



Post a Comment

0 Comments