Amazon

बजाज ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक चेतक, जनवरी में होगा लॉन्च

Jaipur Posts, Jaipur Posts News, bajaj electric scooter,bajaj chetak electric scooter,bajaj urbanite electric scooter,bajaj chetak electric,bajaj chetak,electric scooter,chetak electric,chetak electric scooter,bajaj chetak electric scooter price,2019 bajaj chetak electric scooter,bajaj urbanite,new chetak electric scooter,bajaj electric scooter price in india,bajaj chetak scooter,walk around video of chetak electric scooter,bajaj auto


बजाज ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक चेतक

भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने काफी लम्बे समय के अन्तराल के बाद बजाज चेतक को नए अवतार में लेकर आई है। जिसको कंपनी अरबेनाइट ब्रांड के तहत बेचेगी। कंपनी ने इसको इलेक्ट्रिक अवतार दिया है। जो कि देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसका मुकाबला भारतीय बाजार में एथर 450 और ओकिनावा प्रैसे से होगा। 

आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में की। बजाज के इस स्कूटर की लॉन्चिंग के समय इसकी चेतक इलेक्ट्रिक यात्रा भी निकाली, जिसको केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि कंपनी ने इसका उत्पादन 25 सितम्बर 2019 से पुणे के चाकन स्थित कारखाने पर शुरू किया। कंपनी इसको जनवरी 2020 तक लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इसको करीब 14 साल बाद भारतीय बाजार में पेश किया है। 

Jaipur Posts, Jaipur Posts News, bajaj electric scooter,bajaj chetak electric scooter,bajaj urbanite electric scooter,bajaj chetak electric,bajaj chetak,electric scooter,chetak electric,chetak electric scooter,bajaj chetak electric scooter price,2019 bajaj chetak electric scooter,bajaj urbanite,new chetak electric scooter,bajaj electric scooter price in india,bajaj chetak scooter,walk around video of chetak electric scooter,bajaj auto

फीचर्स
कंपनी के नए इलेक्ट्रिक बजाज चेतक में नया आधुनिक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। कंपनी ने इसके फ्रंट में हेडलैंप्स के करीब एक ओवल LED स्ट्रिप दी गई है। स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसमें कर्वी पैनल्स के साथ चौड़े फ्रंट एप्रॉन दिए हैं। इसके साथ ही इसमें मल्टी स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।

बजाज ने नए चेतक में आईपी67 रेटेड लिथियम-आईओन बैटरी दी है। जिसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ इसके खरीदार को होम चार्जिंग स्टेशन का भी ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी ने इसमें इको और स्पोर्ट दो ड्राइविंग मोड दिए हैं। बजाज का नया इलेक्ट्रिक चेतक इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा। वहीं, स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा। 
Jaipur Posts, Jaipur Posts News, bajaj electric scooter,bajaj chetak electric scooter,bajaj urbanite electric scooter,bajaj chetak electric,bajaj chetak,electric scooter,chetak electric,chetak electric scooter,bajaj chetak electric scooter price,2019 bajaj chetak electric scooter,bajaj urbanite,new chetak electric scooter,bajaj electric scooter price in india,bajaj chetak scooter,walk around video of chetak electric scooter,bajaj auto

कंपनी के अपने नए बजाज इलेक्ट्रिक चेचक स्कूटर को शुरुआत में पुणे और बेंगलुरु में लॉन्च करेंगी। इसके बाद इसको चरणबद्ध तरीके से देश भर में लॉन्च किया जाएगा। 

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें



Post a Comment

0 Comments