नोकिया 6.2 ट्रिपल कैमरा के साथ भारत में लॉन्च
एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली नोकिया ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन 6.2 लॉन्च कर दिया है। आपक बता दें कि यह स्मार्टफोन अमेजन पर पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है।
नोकिया का मध्यम सेगमेंट के इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नोच के साथ 6.3 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसको प्योर डिस्प्ले भी कहा जाता है। इसकी स्क्रीन कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 के प्रोटेक्टेड है। इसके बैक में भी यही प्रोटेक्शन दिया गया है, यानी इसके बैक पैनल में भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
फीचर्स
नोकिया के नए 6.2 स्मार्टफोन में 636एसओसी स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है। इसमे 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, लेकिन यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत है। और यह जल्द ही एड्रॉयड 10 ओेएस से अपग्रेड हो जाएगा।
कैमरा
इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो कि कैमरे के नीचे की तरफ है। इसमें ट्रिपल शूटर वाला रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 16एमपी का प्राइमेरी, 8एमपी का अल्ट्रावाइड लेंस और 5एमपी का डेफ्ट सेंसर कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
आप नोकिया 6.2 को अमेजन से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 15,999 रुपए है। हालांकि, नोकिया 6.2 32जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का वेरियंट भी उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसका 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट ही लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसका केवल एक कलर केरेमिक ब्लैक ही लॉन्च किया है।
0 Comments
Thank you for comment