जयपुर। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा जल्द ही अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। महिन्द्रा अपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को कई महत्वपूर्ण बदलाव के साथ पेश करेगी। इसका सबसे बड़ा बदलाव इसकी बॉडी में किया जाएगा। महिन्द्रा इसको 2019 के मानदंडों के अनुसार ही बनाएगी।
आपको बता दें कि अक्टूबर 2019 से भारत में बिकने वाली सभी कारों पर नया क्रैश टेस्ट लागू हो जाएगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक, जो कार इस टेस्ट में पास नहीं होगी वह लॉन्च नहीं की जाएगी। अब महिन्द्रा ने भी इन मानदंडों को ध्यान में रखते हुए ही TUV 300 की बॉडी स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। इसके अलावा कंपनी 1 अप्रैल 2020 से लागू होने वाले BS-VI के मानदंडों के मुताबिक ही इसके इंजन को बनाएगी।
इंजन
आपको बता दें कि बाजार में मौजूदा महिन्द्रा TUV 300 1.5 लीटर 3 सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। जो 3,750 आरपीएम पर 100 बीएचपी की पावर और 1,600 से 2,800 आरपीएम पर 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी दोनों वेरियंट में उपलब्ध है। इसका माइलेज 18.5 किमी प्रति लीटर का है।
महिन्द्रा की इस एसयूवी की औसत बिक्री है। और कंपनी अब इसकी बिक्री में वृद्धि करना चाहती है, इसका फेसलिफ्ट वर्जन लाने के पीछे प्रमुख उद्देश्य भी इसकी बिक्री को बढ़ाना है। महिन्द्रा इस फेसलिफ्ट वर्जन को 2019 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी अपनी दो नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें फ्लैगशिप Y400 SUV और S201 कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल है। इसके अलावा कंपनी JUV100 के डीजल वेरियंट का एएमटी (Automated Manual Transmission (AMT)) वर्जन भी लाने वाली है।
महिन्द्रा TUV 300 के डीजल इंजन की शुरुआती कीमत 8.20 लाख रुपए है। और इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.86 लाख रुपए है। बाजार में इसके कुल 7 कलर विकल्प और 9 वेरियंट में उपलब्ध है।
0 Comments
Thank you for comment