Infinix S5 to launch with Helio P22 SoC, Quad camera setup
Infinix S5 Helio P22 चीपसेट और Quad camera setup के साथ होगा लॉन्च
हॉगकॉग बेस्ड स्मार्टफोन निर्माता Infinix ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix S5 की घोषणा की है। जिसकी कीमत 8,999 रुपए है। यह भारत में 21 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Infinix S5 में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसकी स्क्रीन पर टॉप लेफ्ट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा (32MP selfie camera) दिया गया है। कंपनी ने इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेसर (fingerprint scanner) के साथ क्वाड कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 16 मेगापिक्सल (16MP main) का प्राइमेरी, 5 एमपी का अल्ट्रावाइड (5MP ultrawide), 2 एमपी डेफ्थ (2MP depth) और एक कम रोशनी सेंसर कैमरा (low-light sensor) शामिल है। इसके 5 एमपी कैमरे से किसी भी ऑब्जेक्ट का 2.5 सेमी की दूरी पर भी माइक्रो शूट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसके 5 एमपी कैमरे से माइक्रो वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Infinix S5 में एक्सओएस 5.5 एटॉप (XOS 5.5 atop) के साथ एंड्रॉयड 9 पाई (Android Pie) ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें हेलिओ पी22 चीप सेट (Helio P22 SoC) दिया गया है। जो 4जीबी रैम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरज दी गई है। जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के लिए अलग से स्लोट दिया गया है।
इसमें 4,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह दो कलर क्वेटजल स्यान (Quetzal Cyan) और वाइलेट (Violet) का विकल्प है। इसकी भारत में कीमत 8,999 रुपए है। यह भारत में 21 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें
0 Comments
Thank you for comment