की-बोर्ड खराब होने पर यूं करें माउस से टाइपिंग
जयपुर। यदि आपके डेस्कटॉप का की-बोर्ड खराब हो चुका है और आपके पास सैकंडरी ऑप्शन नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। आप माउस का उपयोग करते हुए भी टाइपिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम्प्यूटर में ऑनस्क्रीन की-बोर्ड स्टार्ट करना पड़ता है। इस की-बोर्ड को माउस की सहायता से चलाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यदि आप और अधिक स्पीड से लिखना चाहते हैं, तो आप ऐसे ऑनलाइन एक्स्टेंशंस की सहायता ले सकते हैं जो वॉइस को टेक्स्ट में बदल देते हैं।
गूगल कैमरा अपने स्मार्टफोन में कैसे करें इंस्टोल
गूगल कैमरा अपने स्मार्टफोन में कैसे करें इंस्टोल
- ऑनस्क्रीन की-बोर्ड
- यह है खासियत
- यूं करें सैटिंग्स में चेंज
ऑनस्क्रीन की-बोर्ड की सैटिंग्स में बदलाव करने के लिए ऑनस्क्रीन की-बोर्ड में दाईं ओर नीचे की तरफ उपलब्ध ऑप्शन पर क्लिक करें। इससे वहां एक नई विंडो स्क्रीन खुल जाएगी। अब इस स्क्रीन में चौथे नंबर पर उपलब्ध हॉवर ओवर कीज विकल्प पर क्लिक करें। यहां इसमें समय चुनने का विकल्प मिलता है। जहां से आप वह समय सेट कर सकते हैं जिससे यह तय हो कि कितनी देर कर्सर किसी अक्षर के ऊपर रखने से वह अपने आप टाइप हो जाएगा। फिर सैटिंग्स अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए ओके विकल्प पर क्लिक करें।
अनुपयोगी और अनबूटेबल विंडोज को कैसे करें रिकवर या रि-इंस्टाल
0 Comments
Thank you for comment