वाट्सएप को इस प्रकार हैकिंग से करें सुरक्षित
जयपुर। वाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसके साथ डेटा सिक्योरिटी की समस्याएं भी जुड़ी हैं। इसके जरिए करोड़ों यूजर पिक्चर्स, मैसेज और अन्य गोपनीय जानकारियां अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करते हैं।
आमतौर पर यूजर्स इसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म मानते हैं। कंपनी यूजर्स की निजी जानकारी की सुरक्षा के लिए सेफगार्ड्स का इस्तेमाल भी करती है, फिर भी हैकर्स अपना काम कर सकते हैं। वॉट्सएप के सुरक्षा फीचर्स क्या हैं और ज्यादा सिक्योरिटी के लिए आप क्या कर सकते हैं, इस बारे में यहां दी जा रही जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
- हैंकिंग से बचने का तरीका
मैसेज भेजने के लिए अनप्रोटेक्टेड वाई-फाई (जैसे एयरपोर्ट पर) या दूसरे नेटवर्क्स इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे थर्ड-पार्टी हैकर्स आपकी सूचनाएं हासिल कर सकते हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वॉट्सएप कोई गारंटी नहीं देता। हालांकि कभी ऐसा होने पर यह आपको नोटिफाइ कर देगा, लेकिन फिर भी हमेशा ऐसा नेटवर्क्स चुनें जिससे आप परिचित हों, अन्यथा वीपीएन सर्वर का इस्तेमाल करें।
- स्कैम्स से दूर रहें
यदि आपको कोई संदेहास्पद मैसेज दिखाई दे, तो उस क्लिक नहीं करें, साथ ही रिप्लाइ भी न दें। वॉट्सएप आपसे कभी-भी संपर्क करने की कोशिश नहीं करता, इसलिए फ्री ऑफर्स वाले लिंक्स को कतई फॉलो न करें। इन्हें पूरी तरह नजरअंदाज करना चाहिए।
0 Comments
Thank you for comment