Amazon

कंटेंट प्रोटेक्ट वेबसाइट से टेक्स्ट कैसे कॉपी करें


Jaipur Posts, Jaipur Post, copy text,copy from protected website,how to,how to copy protected text from website,how to copy text from a protected web page,how to past text from a copy protected web page,how to copy text from websites that don't allow,how to copy text from copy protected website,how to copy text,copy,how to copy from right click disabled websites


कंटेंट प्रोटेक्ट साइट से टेक्स्ट कैसे कॉपी करें
how to copy text from Content Protected Website

आजकल सभी वेबसाइट्स ने अपनी साइट को पहले से ज्यादा सुरक्षित कर दिया है। यानी की साइट्स का प्रोटेकशन बढ़ा दिया है। जिससे उनकी साइट से कोई भी कंटेंट कॉपी नहीं कर सके। खासकर न्यूज वेबसाइट या जो साइट कंटेंट प्रोवाइड करवाती है। एेसी साइट पर से उनका कंटेंट कॉपी नहीं होता है। चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें। वैसे तो इनके लिए कई प्रॉक्सी साइट्स उपलब्ध है, जिनकी सहायता से उनका कंटेंट कॉपी किया जा सकता है। लेकिन यहां पर आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको किसी भी प्रॉक्सी साइट की जरूरत नहीं पड़ेगी, और किसी भी प्रोटेक्ट साइट से कंटेंट आसानी से कॉपी किया जा सकेगा। इसके लिए आपको बस कुछ आसान ही स्टेप को फॉलो करना है।

Jaipur Posts, Jaipur Post, copy text,copy from protected website,how to,how to copy protected text from website,how to copy text from a protected web page,how to past text from a copy protected web page,how to copy text from websites that don't allow,how to copy text from copy protected website,how to copy text,copy,how to copy from right click disabled websites


सबसे पहले आपको वह साइट और वह कंटेंट खोजना है, जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं। यानी उस साइट का कंटेंट जो प्रोटेक्ट हो। जिससे टेक्स्ट कॉपी नहीं किया जा सकता हो।

इसके बाद जिस पेज से आपको टेक्स्ट कॉपी करना है। वहां पर अपने की-बोर्ड से गूगल क्रोम में कंट्रोल+ शिफ्ट+ आई (Ctrl+ Shift+I) और मोजिला फायरफॉक्स में कंट्रोल+ एल्ट+ क्यू (Ctrl+ Alt+Q) प्रेस करना है। या फिर माउस से राइट क्लिक करके इंस्पेक्ट (Inspect) के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपको यह विकल्प मोजिला फायरफॉक्स में इंस्पेक्ट इलिमेंट (Inspect element) के नाम से मिलेगा। या फिर आप दोनों ही ब्राउजर में एफ12 (F12) दबाकर भी इस विक्लप को सीधे ऑपन कर सकते हैं।


ऐसा करने पर क्रोम में राइट साइड और फायरफॉक्स में नीचे की तरफ एक टेब (विंडो) खुलेगी।

1. गूगल क्रोम में आपको राइट साइड टॉप कॉर्नर में थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करना है या फिर की-बोर्ड से एफ1 (F1) प्रेस करना है। इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रोल करना है। और जनरल सेटिंग में जाकर डिसेबल जावास्क्रिप्ट (Disabled JavaScript) के ऑप्शन पर टिकमार्क कर देना है। अब आप उस पेज का कंटेंट या टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं।

2. अब मोजिला फायरफॉक्स में नीचे की तरफ खुली नई विंडो में आपको टूलबॉक्स ऑप्शन्स (Toolbox Options) पर क्लिक करना है। यहां पर आपको एडवांस सेटिंग (Advanced Settings) में डिसेबल जावास्क्रिप्ट (Disabled JavaScript) टिकमार्क कर दें। अब आप उस साडट या पेज से कंटेंट या टेक्स्ट आसानी से कॉपी कर सकते हैं।

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें।


Post a Comment

0 Comments