Instagram वीडियो को Android या iOS devices पर कैसे डाउनलोड करें
How to download Instagram videos on an Android and iOS devices
इंस्टाग्राम फेसबुक के स्वामित्व वाली एक पॉपुपर सोशल मीडिया एप है। जिसमें सभी अपने फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। इसमें सभी अपनी जिंदगी के खास पलों को जो अपनी फैमली और फ्रेंड्स के साथ बिताते हैं, उनको शेयर करते हैं। यह एप आजकल युवाओं को बहुत लोकप्रिय है। इसमें शेयर किए गए कुछ वीडियो और फोटो यूजर को काफी पंसद भी आते हैं, लेकिन वह इनको डाउनलोड नहीं कर पाते हैं।
इंस्टग्राम यूजर को पंसद आने वाले फोटो और वीडियो को बुकमार्क को विकल्प देता है। लेकिन यूजर के लिए इसकी लिमिटेशन होती है। यूजर इनको तभी एक्सेस कर सकता है जब उसके पास इंटरनेट हो। हालांकि, इंस्टाग्राम ने यूजर को किसी भी वीडियो या फोटो को डाउनलोड करने का कोई भी विकल्प नहीं दिया है। लेकिन आपको इसके लिए कई ऐसे फ्री एप मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप इन वीडियो या फोटो को आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम से अपने पसंदीदा फोटो और वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप को फॉलो करना है और ये आपके फोन में होंगे....
1. एंड्रॉयड में इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें
1. How to download Instagram videos on an Android device
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में प्लेस्टोर (Playstore) से वीडियो डाउनलोड फॉर इंस्टाग्राम एप (Video Downloader for Instagram) को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है।
Step 1: Download and install the "Video Downloader for Instagram" app from Playstore on your Android smartphone
स्टेप 2: अब आपको इंस्टाग्राम पर वो वीडियो और फोटो खोजना है जिनको आप डाउनलोड करना चाहते हैं
Step 2: Now go to your Instagram app and find a video that you want to download
स्टेप 3: आप आपको वीडियो के राइट साइड टॉप पर थ्री डॉट (...) पर क्लिक करना है
Step 3: Tap on the three dots "..." on the right side of the video at the top
स्टेप 4: अब आपको यहां से ‘कॉपी लिंक’ (Copy link) पर क्लिक करना है, और फिर वीडियो डाउनलोड फॉर इंस्टाग्राम एप (Video Downloader for Instagram app) पर जाना है
Step 4: Choose "Copy link" and go back to the Video Downloader for Instagram app
स्टेप 5: अब आपको एप खुलते ही इस लिंक को इसमें दिए गए ब्लैंक स्पेस (blank space) (िलंक के लिए खाली जगह) पर कॉपी लिंक (Copy link) को पेस्ट करना है, अब वह वीडियो आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।
Step 5: As soon as you open the app, paste the copied link at the provided blank space, the video is now downloaded on your device
स्टेप 6: इसके आप आप इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘रिपोस्ट’ (Repost) ऑप्शन में जाकर इसको अपनी इच्छा के अनुसार ‘फीड’ (Feed) या“स्टोरी’ (Stories) में पोस्ट कर सकते हैं
Step 6: You can also repost the video by going to the "Repost" option and then choosing from "Feed" and "Stories" as per your wish
2. अपनी आईओएस डिवाइस पर इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें
2. How to download Instagram videos on iOS devices
स्टेप 1: अपनी आईओएस डिवाइस पर ‘रिग्रामर’ (Regrammer) फ्री एप को डाउनलोड करें
Step 1: Download "Regrammer" free app on your device
स्टेप 2: अब इंस्टाग्राम उस वीडियो या फोटो पर जाएं, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
Step 2: Go to the Instagram video that you want to download
स्टेप 3: अब राइड साइड टॉप कॉर्नर (top right corner) पर बने थ्री डॉट (...) पर क्लिक करें, और यहां से वीडियो यूआएल (URL) को कॉपी करें
Step 3: Now copy the URL by tapping on the three dots "..." on the top right corner of the video
स्टेप 4: अब रिग्रामर (Regrammer) एप पर जाएं और लिंक (paste the link) को पेस्ट करें, अब प्रीव्यू पर क्लिक करें। अब आपकी डिवाइस पर वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।
Step 4: Go to Regrammer and paste the link and hit "Preview". The video is now downloaded to your device
स्टेप 5: अब आप इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट और स्टोरी (post or story ) आपकी सुविधा के अनुसार रिपोस्ट (Repost) कर सकते हैं।
Step 5: You can repost the video on Instagram as a post or story as per your convenience by going to "Repost" option provided at the bottom
3. अपने कम्प्यूटर पर इंस्टाग्राम वीडियो या फोटो कैसे डाउनलोड करें
3. How to download Instagram videos on Computer
वैसे तो आप अपने कम्प्यूटर पर कई स्पोर्टिगं साइट के द्वारा भी इंस्टाग्राम के वीडियो डाउलोड कर सकत हैं, इसके् अलावा आप बिना किसी स्पोर्टिंग साइट के डाउलोड कर सकते हैं। यहां पर हम आपको दोनों ही तरीके बताएंगे।
3. स्पोर्टिंग साइट की मदद से इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करना
1. सबसे पहले वह वीडियो खोजे, जो आपको पसंद है या आपको डाउनलोड करना है। यहां पर राइटसाइड में टॉप पर बने तीन डॉट पर क्लिक करें यहां से एक पॉप खुलेगा इससे लिंक को कॉपी करें
2. इसके बाद गूगल पर इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड (Download Video Instagram) सर्च करें, यहां पर खुलने वाली पहली या दूसरी साइट (https://insta-downloader.net/instagram-video) या (https://downloadinstagramvideos.net/en/) पर जाएं, यहां पर आपको गूगल सर्च की तरह ब्लैंक स्पेस पर कॉपी किए गए लिंक को पेस्ट करें और एंटर प्रेस करें.
यहां पर एक वीडियो का पॉप खुलेगा, यहां पर क्लिक करके आप उस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
4. अब बिना स्पोर्टिंग साइट के इंस्टाग्राम वीडियो कैसे डाउनलोड करें
1. सबसे पहले वह वीडियो खोजे, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं
2. अब उस वीडियो पर माउस से राइट क्लिक करके इंस्पेक्ट पर क्लिक करें, या अपने की-बोर्ड से कंट्रोल+ शिफ्ट+ आई प्रेस करें, यहा आपके लिए उस पेज खुलेगा (गूगल क्रोम के राइट साइड में और मोजिला फायरफॉक्स में नीचे की तरह)। इसमें कोने में बने तीन डॉट पर क्लिक करना है, यहां से आपको नेटवर्क का विकल्प चुनना है।
3. इसके बाद नीचे कुछ विकल्प दिखाई देंगे। जैसे All, XHR, CSS, Img, Media, Font, Doc, WS, Manifest और Other. इनमें से आपको मीिडया का विकल्प चुनना है।
4. इसके बाद नीचे की तरफ दूसरी Name, Site, Type में उस वीडियो का एक लिंक दिखाई देगा। उस पर राइट क्लिक करके उसका ऑपन लिंक इन न्यू टेप (Open link in new tap) पर क्लिक करें, इससे वह वीडियो आपको नई टेप या विंडो पर खुल जाएगा। यहां से आप उस पर राइट क्लिक करके सेव एज करा सकते हैं।
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें
1 Comments
ᐈ Instagram से फोटो और वीडियो डाउनलोड करें https://instadownloader.co/hi/
ReplyDeleteThank you for comment