Amazon

डुकाती इस भारतीय बाजार में पेश करेगी चार नए मॉडल


सुपरबाइक्स के शौकिन युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। और वो यह है कि इटली की सुपरबाइक कंपनी Ducati  ने इस साल भारत में अपने चार मॉडल पेश करने की योजना बनाई है। कंपनी इसके जरिए भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत करना चाहती है। कंपनी अपने नए मॉडल्स के साथ नए खंड में प्रवेश करना चाहती है।

इस समय बाजार में कंपनी के सात कैटेगरी के मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनकी प्राइज 7.2 लाख रुपए से 1.2 करोड़ रुपए के बीच है।

डुकाती इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सर्गी कानोवास ने संवाददाताओं को बताया कि इस साल हमारे लिए खास होने वाला है। इस साल में हमारी भारतीय बाजार में चार मॉडल पेश करने की योजना है।

उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत कंपनी की डुकाती पनीगल वी4, डुकाती मॉनस्टर821, डुकाती मल्टीस्ट्राडा1260 और डुकाती सक्रम्बलर100 पेश करने की योजना है। ये मॉडल नए वर्ग में हमारे प्रवेश को सक्षम बनाएगा।

उन्होंने कहा कि ये नए मॉडल्स भारत के प्रीमियम बाइक्स के वर्ग में कंपनी की स्थिति को मजबूत करने में मदद करेंगे।

आपको बता दें कि वर्तमान में कंपनी की डीलरशिप दिल्ली एनसीआर, पुणे, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और कोलकाता में है। और कंपनी की योजना चेन्नई और हैदराबाद में भी डीलरशिप खोलने की है।

Post a Comment

0 Comments