प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार कैप्चर में पीएचईडी वर्जन देने का विचार कर रही है। हाल ही कंपनी की एक रिपोर्ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसके मुताबिक कंपनी जर्मनी में 2019 में होने वाले फैंकफर्ट मोटर शो में इसके प्लग इन हाईब्रिड वर्जन को पेश कर सकती है। साथ ही इसमें माइल्ड हाइब्रिड संस्करण भी दिया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक रैनो की नई कैप्चर में 1.9 लीटर टीसीई इंजन को बदल कर थ्री पॉट 1.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है। जो कि बड़े 1.3 लीटर टीसीई मोटर से लिया गया है। कंपनी इसको डेलमर के साथ तैयार करेगी और इसे नए अवतार में पेश करेगी।
निकट भविष्य में वाहनों में नए जनरेशन का डीजल इंजन दिया जा सकता है। कंपनी अपनी नई कैप्चर में दो अलग अलग पावर वाला 1.5 लीटर डीसीआई का इंजन देगी। कंपनी का यह इंजन 85 पीएस और 115 पीएस की पावर जनरेट करता है। वह इसे सीएमएफ-बी आर्किटेक्चर पर बनाएगी जिसमें निसान ज्यूक और रेनो क्लियो बनाया जा रहा है।
नई जनरेशन रेनो कैप्चर में मिलेगा प्लग इन और माइल्ड हाइब्रिड वर्जन, जीप कंपास से है मुकाबला भारत में रेनो कैप्चर का मुकाबला जीप कंपास से है।
0 Comments
Thank you for comment