जयपुर। इटली की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी पियाजियो ने Aprila SR 150 का अपडेट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) की कीमत 70,031 रुपए से शुरू है। कंपनी ने इसको नए स्पोर्टी लुक, कलर विकल्प और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।
कीमत
कंपनी ने अप्रिलिया एसआर 150 (Aprilia SR 150) के तीन मॉडल पेश किए हैं। जिनकी कीमत शुरुआती कीमत 70,031 रुपए है। इसके SR 150 Carbon की कीमत 73,500 रुपए और SR 150 Race की कीमत 80,211 रुपए है।
फीचर्स
पियाजियो ने इसके नए कलर विकल्प के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स एडजेस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर, एनॉलॉग-डिजिटल इंट्रूमेंट कलस्टर और बड़ी विंडस्क्रीन जोड़े गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लू पेंट स्कीम भी जोड़ा गया है। वहीं, पियाजियो अप्रिलिया एसआर 150 रेस में जो पेंट स्कीम दी गई है वह इटालियन फ्लैग से प्रेरित है। जिसमें रेड, वाइट और ग्रीन कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके एलॉय व्हील की फिनिशिंग रेड कलर में दी गई है। स्टैडंर्ड एसआर 150 में ब्लैक एलॉय व्हील दिए गए हैं।
इंजन
पियाजियो के नए Aprilia SR 150 में 154.8 सीसी एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 10.4 बीएचपी की पावर और 11.4 एनएम का टॉर्क जनरटे करता है। कंपनी ने इस इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसमें सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में हाइड्रॉविक शॉक एब्जॉर्बर मौजूद है। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। हालांकि, इसमें ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) या कॉम्बी ब्रेक सिस्टम नहीं गया है, जो कि सरकार द्वारा अप्रैल 2019 से अनिवार्य हो जाने के बाद जोड़ा जाएगा। जो भारत सरकार के नए नियमों के तहत 150 सीसी या ज्यादा इंजन वाले वाहन में ABS अनिवार्य होगा।
0 Comments
Thank you for comment