Amazon

महिन्द्रा जल्द लॉन्च करेंगी स्कार्पियो का नया अवतार

Jaipur Posts, Jaipur Post, mahindra scorpio,mahindra scorpio 2020,2020 mahindra scorpio,2020 mahindra scorpio price,scorpio 2020,mahindra scorpio s3,mahindra scorpio s11,mahindra scorpio 2020 interior,mahindra scorpio 2020 model,mahindra scorpio price,mahindra scorpio s9,scorpio 2020 images,scorpio,2020 mahindra scorpio launch price and all changes,scorpio 2020 launch date,scorpio 2020 price in india,mahindra scorpio 2020 images


महिन्द्रा जल्द लॉन्च करेंगी स्कार्पियो का नया अवतार
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी स्कार्पियो को एक नए रूप में लेकर आ रही है। कंपनी इसको नए प्लेटफॉर्म पर बना रही है। जिसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स होंगे। जो नई पीढ़ी की एसयूवी होगी। कंपनी इसको 2020 में लॉन्च करेगी। इसकी कीमत कंपनी की वर्तमान एसयूवी स्कार्पियो से कूछ ज्यादा हो सकती है।

कंपनी की स्कार्पियो के कई बार टेस्टिंग के दौरान देख गया है। इसकी कई तस्वीरें भी मीडिया में आ चुकी है। इसकी तस्वीरों में ये काफी मॉर्डन लग रही है। कंपनी ने इसके इंटिरियर को प्रीमियम लुक देने के लिए काफी बदलाव किया है।
Jaipur Posts, Jaipur Post, mahindra scorpio,mahindra scorpio 2020,2020 mahindra scorpio,2020 mahindra scorpio price,scorpio 2020,mahindra scorpio s3,mahindra scorpio s11,mahindra scorpio 2020 interior,mahindra scorpio 2020 model,mahindra scorpio price,mahindra scorpio s9,scorpio 2020 images,scorpio,2020 mahindra scorpio launch price and all changes,scorpio 2020 launch date,scorpio 2020 price in india,mahindra scorpio 2020 images

इंजन
महिन्द्रा की मौजूदा एसयूवी स्कार्पियो में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसमें 252 सीसी 4 सिलेंडर और 217 सीसी 4 सिलेंडर के इंजन शामिल है। इसका 252 सीसी वाला इंजन 75 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसजिक्शन सिस्टम दिया गया है। जबकि इसका 217 सीसी का इंजन 140 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसजिक्शन सिस्टम दिया गया है। अब कंपनी की नई आने वाली एसयूवी में नया और पावरफुल बीएस 6 का इंजन मिल सकता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लेस होगा। 
Jaipur Posts, Jaipur Post, mahindra scorpio,mahindra scorpio 2020,2020 mahindra scorpio,2020 mahindra scorpio price,scorpio 2020,mahindra scorpio s3,mahindra scorpio s11,mahindra scorpio 2020 interior,mahindra scorpio 2020 model,mahindra scorpio price,mahindra scorpio s9,scorpio 2020 images,scorpio,2020 mahindra scorpio launch price and all changes,scorpio 2020 launch date,scorpio 2020 price in india,mahindra scorpio 2020 images

फीचर्स
कंपनी ने इसके फ्रंट में 7 स्लोट की ग्रील दी गई है। इसके साथ ही यहां पर डेलाइट रंनिग लैम्प भी दिए जाएंगे। कंपनी ने इसके नए एलॉय व्हील भी दिए हैं। जो इसको मौजूदा मॉ़डल से और भी ज्यादा बोल्ड बनाते हैं। महिन्द्रा ने इस एसयूवी में अल्टुरस G4 नया 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से भी लैस हो सकती है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम कंपनी के नीचे के वेरियंट एक्सयूवी 500 या एसयूवी 300 में भी दिया जा सकता है। इस इंटीरियर में डेसबॉर्ड की नई फ्रेश डिजायन और मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले और भी कई नए फीचर्स से लैस होगा। इसका डायमेंशन मौजूदा पीढ़ी की एसयूवी के अधिक हो सकता है। इसकी संभावित कीमत 10 लाख से 14 लाख के बीच हो सकती है। यह एसयूवी अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments