Amazon

डुकाती ने भारत में लॉन्च की Scrambler 1100

ducati scrambler 1100,scrambler 1100,ducati scrambler,ducati,scrambler,ducati scrambler 1100 test,scrambler 1100 sport,2018 ducati scrambler 1100,ducati scrambler 1100 sport,ducati scrambler 1100 special,ducati scrambler 1100cc,scrambler 1100 ducati,scrambler ducati 1100,scrambler ducati,ducati 1100,ducati scrambler 1100 evo,ducati scrambler 1100 2018,test ducati scrambler 1100,ducati scrambler 1100 essai


जयपुर। इटली की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी डुकाती ने भारत में अपनी नई स्क्रैम्बलर 1100 लॉन्च कर दी है। जिसकी एक्स शोरूम की कीमत 10.91 लाख रुपए से शुरू है। इसके तीनों वेरियंट स्क्रैम्बलर 1100, स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल और स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट उपलब्ध है। स्क्रैम्बलर 1100 स्क्रैम्बलर परिवार का सबसे टॉप मॉडल है, जिसमें बड़ा इंजन और अधिक तकनीक दी गई है। स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 11.12 लाख रुपए और स्क्रैम्बलर स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 11.42 लाख रुपए है। 

स्क्रैम्बलर 1100 में नया 1,079 सीसी इंजन दिया गया है, जो 7,600 आरपीएम पर 85 बीएचपी की पावर और 4,750 आरपीएम पर 88 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

डुकाती इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सेर्गी कैनोवास ने बताया कि स्क्रैम्बलर रेंज भारत में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक ही नहीं है, बल्कि देश में सभी बाइक उत्पादों में भी बहुमुखी है। डुकाती स्क्रैम्बलर लगभग सभी राइडर को रोमांचकारी और अद्वितीय सवारी का अनुभव भी प्रदान करती है। यह बाइक रेंज रोड प्रेजंस में सबसे हिप्स्टर है और इसकमें बेहद सक्षम इंजन दिया गया है जो अपनी श्रेणी में इसको सर्वश्रेष्ठ बनाता है। इसमें मोटरसाइकिल एक्सपर्ट की डिमांड के अनुसार इसमें ड्रिपिंग तकनीक, सुरक्षा के लिए एबीएस (एंटी लॉक ब्रेंकिंग सिस्टम), ट्रैकश्न कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ducati scrambler 1100,scrambler 1100,ducati scrambler,ducati,scrambler,ducati scrambler 1100 test,scrambler 1100 sport,2018 ducati scrambler 1100,ducati scrambler 1100 sport,ducati scrambler 1100 special,ducati scrambler 1100cc,scrambler 1100 ducati,scrambler ducati 1100,scrambler ducati,ducati 1100,ducati scrambler 1100 evo,ducati scrambler 1100 2018,test ducati scrambler 1100,ducati scrambler 1100 essai



स्क्रैम्बलर 1100 में नया चेचिस डिजाइन और इलेक्ट्रॉनिक राइडर सुविधा दी गई है। इस बाइक में तीन सवारी मोड भी दिए गए हैं 1 1. सक्रिय (Active), 2. यात्रा (Journey) और 3. सिटी (City)। इसका एक्टिव मो़ड अग्रेसिव थ्रोटल रिस्पॉन्स के साथ 85 बीएचपी, यात्रा मोड 85 बीएचपी स्मूथर थ्रोटल रिस्पॉन्स और इसकी सिटी मोड स्मूथ थ्रोटल रिस्पॉन्स के साथ 75 बीएचपी की पावर देता है। स्क्रैम्बलर 1100 में 4 लेवर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्मट, एबीएस, बड़ा ब्रेक पैड, एडजेस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ducati scrambler 1100,scrambler 1100,ducati scrambler,ducati,scrambler,ducati scrambler 1100 test,scrambler 1100 sport,2018 ducati scrambler 1100,ducati scrambler 1100 sport,ducati scrambler 1100 special,ducati scrambler 1100cc,scrambler 1100 ducati,scrambler ducati 1100,scrambler ducati,ducati 1100,ducati scrambler 1100 evo,ducati scrambler 1100 2018,test ducati scrambler 1100,ducati scrambler 1100 essai


इस बाइक मंं नया ट्विन स्पार, स्टील-ट्रेलिस फ्रेम और पूरी तरह से डुअल साइडेड एल्यूमिनियम स्विनग्राम दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें बिल्कल नया पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है, जो 1970 के दशक की बाइक से प्रेरित है। डुकाती स्क्रैम्बलर 1100 की डिलिवरी अगले माह से शुरू हो जाएगी। हालांकि, इस सेगमेंट में इस बाइक का कोई प्रतिद्वंद्वी नेहीं है। फिर भी स्क्रैम्बलर 1100 सुजुकी GSX-S1000 और ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल आर जैसी है। स्क्रैम्बलर 1100 62 यलो और साइनिंग ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसके स्पोर्ट और स्पेशल एडिशन वाइपर ब्लैक और कस्टम ग्रे कलर में उपलब्ध है, जिसके टैंक पर यलो हाइलाइट हो रहा है। इसकी बुकिंग डुकाती की डिलरशिप दिल्ली एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलूुरू, कोचि, कोलकाता और चेन्नई पर शुरू हो गई है।
ducati scrambler 1100,scrambler 1100,ducati scrambler,ducati,scrambler,ducati scrambler 1100 test,scrambler 1100 sport,2018 ducati scrambler 1100,ducati scrambler 1100 sport,ducati scrambler 1100 special,ducati scrambler 1100cc,scrambler 1100 ducati,scrambler ducati 1100,scrambler ducati,ducati 1100,ducati scrambler 1100 evo,ducati scrambler 1100 2018,test ducati scrambler 1100,ducati scrambler 1100 essai


Post a Comment

0 Comments