जयपुर। प्रमुख सुपर बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने हाल में कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वह एक नई एडवेंचर बाइक लॉन्च करने का योजना है। इस स्ट्रीटफाइटर और डिस्प्लेसमेंट बाइक को एशियन मार्केट में आने वाले सालों में पेश किया जाएगा। हालांकि, यह यहीं खत्म नहीं होता है, हार्ले डेविडसन में अभी सीवीओ (कस्टम व्हीकल ऑपरेशन्स) रेंज की अपडेट और ट्यूरिंग बाइक FXDR 144 पेश की है। जो ड्रेग रेस बाइक्स से प्रेरित है। इसको वैश्विक तौर पर पेश किया है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हार्ले डेविडसन इसको भारत में लेकर आएगी या नहीं।
FXDR 114 की डिजाइन और स्टाइल ड्रेग रेसिंग बाइक से प्रेरित है साथ ही इसकी परफोर्मेंस क्रूजर बाइक की है। इसमें मिलवोकी 114 (1,870 सीसी) V-ट्विन इंजन दिया गया है। जो कि 161 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसके सोफ्टटेल चेचिस को रिवाइज किया गया है। इसकी सीट और सब फ्रेम का आधार एल्यूमिनिय से बना हुआ है, जो बाइक से वजन को और हल्का करता है। इसके बाद भी बाइक का वजन 303 किलोग्राम है। इसके अलावा इसमें शोवा डुअल बेंडिंग वॉल्व यूएसडी फोर्क-अप फ्रंट और किल्प-ऑन हेंडलबार शामिल है। FXDR 144 में 120/70 R90 फ्रंट टायर और 240/40 R18 रियर टायर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें सभी एलईडी लाइट्स, कीलेस इग्निशन और डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्ट जैसे फीचर्स शामिल है।
2019 हार्ले डेविसन की सीवीओ रेंज में सीवीओ स्ट्रीट ग्लिड, सीवीओ रोड ग्लिड और सीवीओ लिमिटेड शामिल है। ये मॉडल मिल्वॉकी-एट 117 इंजन से लैस है। जो 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इन तीनों बाइक्स में बॉक्स जीटीओ एंटरटेनमेंट सिस्टम और नई कलर स्कीम उपलब्ध होगी। हार्ले डेविसन सीवीओ मॉडल में वास्तिक एसेसरीज पेश करती हैं। सीवीओ मोटरसाइकिलों के इंजन पर रेड ब्लेज कलर ब्रेंड दिया गया है। वर्तमान में सीवीओ लिमिटेड (2017 से) बिक्री के लिए उपलब्ध है।
0 Comments
Thank you for comment