जयपुर। चेक गणराज्य की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में अपने सुपर्ब के कॉर्पोरेट संस्करण को लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 23.49 लाख रुपए हैं। यह कोर्पोरेशन संस्करण उन स्कोडा ग्राहकों के लिए है जो अनी कार को अपग्रेड करना चाहते हैं। हालांकि, कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में इसमें कोई बदलाव नहीं किए हैं।
आपको बता दें कि कंपनी का कॉर्पोरेट संस्करण केवल स्कोडा और वोक्सवैगन और कंपनी के कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए हैं, जो अपनी पहले की रेपिड, ऑक्टाविया, वेन्टो और जेटा मॉडल को अपग्रेड करना चाहते हैं। यह कार केवल एक कैंडी वाइट पैंट शेड में उपलब्ध है। और इसकी सितंबर 2018 से डिलिवरी शुरू हो जाएगी।
इंजन
स्कोडा सुपर्ब के पेट्रोल मॉडल में 1.8 लीटर 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 4,000 से 6,000 आरपीएम पर 177 बीएचपी की पावर और 1450 से 3900 आरपीएम पर 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंडन 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड (ऑटोमेटिक) डुअल क्लच गियर बॉक्स से लैस है।
वहीं, इसका डीजव संस्करण 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है। जो 175 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड डुअल क्लच (ऑटोमेटिक) ट्रांसमिशन से लैस है। आपको बता दें कि इस कार का यह एडिशन केवल मैन्यअल ट्रांसमिशन वाला विकल्प ही मौजूद होगा। जो कि 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
आपको बता दें कि स्कोडा सुपर्ब के तीन पेट्रोल और दो डीजल ट्रीम्स आते हैं। इसके पेट्रोल वर्जन ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, जबकि इसका डीजल वेरियंट केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है।
फीचर्स
इसमें जेनॉन हेडलाइट्स, अडेप्टिव फ्रंट लाइट सिस्टम, 17 इंच एलॉय व्हील, रियर व्यू कैमरा, 3 जोन क्लामेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 12 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स भी शामिल है।
इसमें सुरक्षा के हिसाब से डुअल एयर फ्रंट एयरबैग, साइड एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक लॉक, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। स्कोडा सुपर्ब का मुकाबला वोक्सवैगन पसाट और टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से होगा।
0 Comments
Thank you for comment