जापान की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी पहली नई बीएस6 मोटरसाइल लॉन्च कर दी है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 72,900 रुपए है। इसकी यह कीमत मौजूदा वेरियंट से 10 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की यह पहली बीएस-6 नॉर्म्स वाली बाइक है होंडा सीबी साइन एसपी 125 (New Honda CB Shine SP 125)। कंपनी ने इसके दो मॉडल पेश किए हैं।
बता दें कि अगले साल अप्रैल से भारत में बीएस 6 नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। कंपनी ने इससे पहले अपना एक स्कूटर भी बीएस 6 नॉर्म्स के साथ लॉन्च किया था। कंपनी का यह स्कूटर एक्टिवा 125 था। जिसकी कीमत कंपनी के मौजूदा एक्टिवा 125 की कीमत से लगभग 15 प्रतिशत अधिक है।
फीचर्स
कंपनी ने कहा कि है कि इस नई सीबी साइन की डिलीवरी अगले दो सप्ताह में शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इसके टॉप वेरियंट में सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए हैं। वहीं इसके लो वेरियंट के मॉडल में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी की नई सीबी साइन में डिजिटल मीटर दिया गया है। सीबी साइन का ये नया डिजिटल मीटर इको इंडिकेटर, ट्रिप, फ्यूज गेज, गियर पॉजिशन इंडिकेटर और ऑन बोर्ड डायग्नोस्टिक लाइट जैसे फीचर्स से लैस है। इस बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी दिया गया है।
कंपनी की नई बीएस 6 नॉर्म्स वाली सीबी साइन का इंजन मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल है। इसमें 125 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। जो 10.7 बीएचपी की पावर और 10.3 एनएम न्यटन टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नई सीबी साइन 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।
होंडा की नई सीबी शाइन का व्हीलबेस पुराने मॉडल के मुकाबले लंबाई 13mm, चौड़ाई 23mm और ऊंचाई 13mm ज्यादा है।
0 Comments
Thank you for comment