Amazon

अपने लैंडलाइन से वाट्सएप का इस्तेमाल कैसे करें

Jaipur Posts, Jaipur Post, how to use whatsapp without phone number,how to use whatsapp without number,register landline number on whatsapp,how to use whatsapp without mobile number,how to use whatsapp with landline number,how to use landline number in whatsapp,how to activate whatsapp in landline number,whatsapp,landline number whatsapp,whatsapp with landline number,whatsapp tricks,whatsapp without number,landline number



How to use WhatsApp using your landline number

वाट्सएप दुनिका का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप में से एक है। फैसबुक के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया मैसेजिंग एप के वैश्विक यूजर की संख्या 1.5 बिलियन से भी ज्यादा है। जो कि फ्रेंड्स और परिवार को मेसेज भेजने, प्राप्त करने और वाट्सएप पैमेंट के द्वारा मनी प्राप्त करने जैसे फीचर्स के द्वारा एक दूसरे को जोड़ता है। जबकि इसकी टिकिट रिजर्वेशन इसकी शुरुआती स्टेज पर है जो कि इसके बिजनस एप पर अपडेट के बाद शुरू हो जाएगी। आपके स्मार्टफोन की सभी जरूरते वाट्सएप के द्वारा पूरी हो जाती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने लैंडलाइन नंबर के द्वारा भी आप वाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं या लैंडलाइन नम्बर से भी वाट्सएप बना सकते हैं?

फिलहाल ही चर्चा है कि वाट्सएप के स्पेशल वर्जन के द्वारा आप अपने लैंडलाइन नम्बर की सहायता से मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस ट्रिक के द्वारा आप किसी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल नम्बर शेयर नहीं करना पड़ेगा, जिसको आप अपना नम्बर नहीं देना चाहते हैं।

यह विशेषता वाट्सएप सेनट्रिक एप में है जो कि कंपनी ने "वाट्सएप बिजनस" को इस पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया था। वाट्सएप विजनस कंपनी का स्पेशल वर्जन है। इसका उद्धेश्य छोटे व्यवसायिकों को अपने उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने में सहायता करना है और इस प्लेटफॉर्म पर उनके प्रश्नों का जबाव देना है।

आप वाट्सएप विजनस एप को अपने लैंडलाइन के द्वारा वाट्सएप उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्मार्टफोन की जरूरत होगी और साथ ही ‌वाट्सएप और एक चालू कंडिशन में लैंडलाइन की जरूरत होगी। 



  • यहां पर आपको कुछ साधारण चीजों की जरूरत होगी। कुछ स्टेप को फॉलो करना है।

Once you have these basic requirements in place, all you need to do is follow these steps:


  • Download the WhatsApp Business app on your smartphones.



  • Open the app, agree to the terms and conditions and tap on Continue option.



  • Now, a prompt will ask you to select your country code (+91 in case of India) and enter your contact number.



  • Enter your landline number here. Remove the '0' from the beginning of your landline number.



  • The app will try to verify the number by sending an OTP on your listed contact number. Since it is a landline, you won't be able to see message. Wait for a minute till verification by SMS fails.



  • Next WhatsApp will show the other Call Me option. Tap on that.



  • Now you will receive a call from WhatsApp on your landline wherein an automated voice will tell you your 6-digit verification code. Note this down carefully.



  • Now enter this 6-digit OPT in your app. Doing so will verify your number.



  • Once verification is complete, you can set up your profile picture, settings, About section to finish the setup process.

  • Once you have completed the setup, you can use WhatsApp on your smartphone using your landline.


आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें।


Post a Comment

0 Comments