Amazon

Android में वाट्सएप बीटा में fingerprint unlock फीचर को कैसे शुरू करें

Jaipur Posts, Jaipur Post, whatsapp fingerprint lock,whatsapp fingerprint feature,whatsapp fingerprint,whatsapp,whatsapp fingerprint lock android,whatsapp fingerprint lock feature,whatsapp new features fingerprint lock,whatsapp chat fingerprint lock,fingerprint lock on whatsapp,whatsapp fingerprint lock app,fingerprint lock,latest features in whatsapp beta version,whatsapp lock,whatsapp fingerprint lock update


How to enable fingerprint unlock feature in WhatsApp beta for Android

आज के समय की करीब सबके पास स्मार्टफोन होगा और इसमें वाट्सएप भी होगा। सभी की एक आम समस्या होती है कि कोई अन्य कोई अनजान व्यक्ति आपके फोन में कोई भी कांफिडेंशियल मैसेज नहीं देख ले। या कोई भी ऐसी कोई गोपनीय चीजों को नहीं छेड़े या देखे जिसे आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हो। इसके लिए वाट्सएप ने अपनी एंड्रॉयड एप में बायोमेट्रिक एनलॉक फीचर्स जोड़ा है। फेसबुक के स्वामित्व वाली इस सोशल मीडिया मैसेजिंग एप ने आईओएस बेस्ड (iOS-based) आईफोन यूजर (iPhone users) के लिए इस फीचर्स को फरवरी में पेश किया था। आईफोन यूजर अपनी फेसआईडी (Face ID ) या टच आईडी (Touch ID,) अपने स्वयं के हिसाब से इस एप के लॉक के लिए यूज कर सकते हैं। आखिरकार, वाट्सएप ने यह फीचर एंड्रॉयड एप के लिए भी लेकर आया है।

जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर वाट्सएप का एंड्रॉयड में बीटा वर्जन यूज करते हैं वे अपने फोन के अनुसार फिंगरप्रिंट सेंसर (fingerprint sensors) के द्वारा अपने स्मार्टफोन में यह एनलॉक (unlock) यूज कर सकते हैं। यदि आप भी वाट्सएप की एंड्रॉयड एप का बीटा वर्जन यूज करते है तो आप इसके अपडेट वर्जन 2.19.3 में ये फीचर यूज कर सकते है। 

... तो आइए, आपको बताते हैं कि किस तरह से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट एनलॉक फीचर्स को शुरू करें...

सबसे पहले आपको अपनी बाट्सएप को अपडेट करना होगी। 

  • Open the app and tap on the hamburger menu on the top right corner of app.
  • Next tap on Settings then tap on Account.
  • In Account settings, tap on Privacy option.
  • Scroll down and look for Fingerprint lock option. This option will be turned off by default.
  • Tap on that option and toggle the switch.
  • WhatsApp will then ask you to touch the fingerprint sensor.
  • Next, WhatsApp will ask you the time duration after which you want the phone to lock. You can pick between - immediately, after 1 minute or after 30 minutes.


इसके बाद आप Show content in notifications के बटन को टोंगल कर सकते है। यदि आप नोटफिकेशन विंडो (notifications window) में मैसेज का नोटिफिकेशन प्राप्त करते समय कंटेंट देखना चाहते हैं, तो आप इसे शुरू कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि वाट्सएप की बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन (biometric authentication) फीचर में पिछले कुछ महिनों में कई बदलाब हुए हैं। शुरुआत में WABetaInfo के द्वारा इस फीचर को Authentication feature के नाम से बुलाया गया। बाद में वाट्एसएप एंड्रॉयड एप के बीटा यूजर के लिए जारी करने के बाद इसका नाम बदलकर स्क्रीन लॉक कर दिया गया। 

अब यह फीचर वाट्सएप एंड्रॉयड बीटा एप के लिए उपलब्ध है। वाट्सएप यह फीचर को एंड्रॉयड के मैन वर्जन को पेश करने में अब ज्यादा समय नहीं लगाएगा।

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें।



Post a Comment

0 Comments