Amazon

अपने स्मार्टफोन पर विज्ञापन कैसे बंद करें

Jaipur Posts, Jaipur Post, how to block ads on android,android,block ads on android,how to,how to block ads in android apps,how to block ads,block ads,how to stop pop-up ads on android,how to stop pop up ads on android,remove ads from android,how to remove ads from android phone,how to remove ads from android phone without root,android ad blocker,how to block ads on android tablet


How to block advertisements on your Android smartphone


आजकल आपको अपने स्मार्टफोन को यूज करते समय एक सबसे कॉमन समस्या का सामना करना पड़ता होगा। वह समस्या है उसमें बार- बार स्क्रीन पर विज्ञापन आ जाना। यह विज्ञापन अपके इंटरनेट को तो स्लो करते ही हैं, साथ ही आपके कार्य में बाधा पहुंचाते हैं। आज कल वेब, सोशल मीडिया साइट, कई उपयोगी एप्स और गेम के दौरान भी ये विज्ञापन आपको देखने पड़ते हैं। यह सभी एंड्रॉयड यूजर की समस्या होगी। तो आइए, आपको बताते हैं कि किस तरह से अपने स्मार्टफोन में आप इन विज्ञापन को कुछ साधारण तरीके से ब्लॉक कर सकते हैं।


1. Using Google Chrome browser settings

आपको अपने स्मार्टफोन के क्रोम ब्राउजर में इंटरनेट पर वीडियो देखने, आर्टिकल पढ़ने के दौरान देखने पड़ते हो, लेकिन ये विज्ञापन आपको क्रोम द्वारा नहीं दिखाए जाते हैं। कुछ साधारण तरीके से आप इन विज्ञापनों को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये स्टेप फॉलो करनी है...


  • सबसे पहले क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में जाएं

         Go to Chrome browser settings.


  • अप आप साइट सेटिंग में जाएं

         Go to Site Settings and tap on it.


  • पॉप अप्स और टॉगल पर स्विच करें

         Go to Pop ups and toggle the switch


2. Using ad blocker app

इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन में एड ब्लॉकर एप का उपयोग कर सकते हैं। ये एप इंटरनेट उपयोग के दौरान अपके स्मार्टफोन में एड को बंद ही नहीं करते हैं, अपितु ये आपके किसी अन्य एप्स को उपयोग और गेम के दौरान भी एड को बंद करते हैं। यहां पर आप ध्यान दें कि एड ब्लॉकर एप डाउनलोड करने के दौरान कुछ चार्जेज भी वसूल कर सकते हैं। आप अपने स्मार्टफोन में एड ब्लॉक प्लस के द्वारा सभी एड ब्लॉक कर सकते हैं।


  • To configure your smartphone to download the Adblock Plus APK:

  • Go to your device Settings. The go to Security.

  • Now, scroll down to Unknown sources option and tap on the checkbox.

  • Tap on OK option in the confirmation popup.

  • To install the Adblock Plus APK:

  • Download AdBlock Plus on your smartphone using a mobile browser.

  • Open the File Manager and look for the APK of the file. Now tap on install option.

  • Once you have installed the app, open the app.

  • Tap on OK option to confirm.

  • Alternatively, you can also use AdGuard, AdLock and AdAway apps to protect your Android smartphone from ads.


आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स को साथ शेयर भी करें।




Post a Comment

0 Comments