Amazon

नया हीरो डेस्टिनी 125 vs 125 सीसी सेगमेंट स्कूटर्स


जयपुर। देश की अग्रणी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही भारत में अपनी नया 125 सीसी ऑटोमेटिक स्कूटर Destini 125 लॉन्च किया है। कंपनी नया प्रीमियम मॉडल पूरी तरह से होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 के जैसा है। इसलिए हम इसके और बाजार में उपलब्ध 125 सीसी के स्कूटर्स की विशेषताओं की तुलना कर रहे हैं, जिनकी बाजार में एक्स शोरूम कीमत 54,650 और 64,307 की रेंज में है। 

डिजाइन 
दिखने में होंडा एक्टिवा 125 और हीरो डेस्टिनी 125 लगभग एक समान है। दूसरी ओर सुजुकी एक्सेस 125 की यूनिक डिजाइन कुछ-कुछ क्लासी यूरोपियन स्कूटर से प्रेरित है। इन सभी स्कूटर्स में चमकदार मैटेलिक पैंट विकल्प और प्रीमियम फील के लिए क्रोम गार्निशिंग दिया गया है।

Dimensions Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125
Length (mm) 1,809 1814 1870
Width (mm) 729 704 655
Height (mm) 1,154 1151 1160
Wheelbase (mm) 1,245 1260 1265
(Ground Clearance (mm) 155 155 160
Seat Height (mm) N/A 765 773
Kerb Weight (kg) 111.5 108 101
Fuel Tank Capacity (litre) 5.5 5.3 5.6

इन सभी के अनुसार तो तीनों स्कूटर लगभग एक समान है, बस लम्बाई के अनुसार ही सुजुकी एक्सेस 125 इनमें कुछ आगे है।

इंजन और परफॉर्मेंस
इन स्कूटर्स में 125 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन इंजन दिया गया है। यह तीनों स्कटूर्स का इंजन ही सीवीटी टाइप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 

Engine Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125
Type Single-cylinder, four-stroke        same                                  same
Displacement (cc) 124.6 124.9 124.0
Colling Forced air-cooled Forced air-cooled Forced air-cooled
Max. Power 8.8PS @6,750rpm 8.6PS @6,500rpm 8.7PS @7,000rpm
Max. Torque 10.2Nm @5,000rpm 10.5Nm @5,000rpm 10.2Nm @5,000rpm
Gearbox CVT automatic CVT automatic CVT automatic
Claimed Fuel Efficiency (kmpl) 51.1 60 62

इन तीनों में ही अलग अलग ईंधन क्षमता है। हालांकि, वास्तिवक स्तर पर इनकी फ्यूल इकोनोमी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है।

Cycle Parts
ये तीनों स्कूटर ही अंडरबोन टाइप फ्रेम पर आधारित है और साथ ही इनके साइकिल पार्ट में समान फीचर्स है। यदि इनमें कुछ अलग है तो डेस्टिनी 125 में फ्रंट व्हील 10 इंच दिया गया है, जबकि अन्य में 12 इंच के फ्रंट व्हील है।

एक्टिवा 125 और एक्सेस 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक का विकल्प अतिरिक्त दिया गया है, जबकि नए हीरो में यह विकल्प नहीं है।

Part Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125
Fron Suspension Hydraulic telescopic forks               same                     same
Rear Suspension Spring-loaded single hydraulic shock absorber same  same
Wheel Front/Rear (inch) 10/10 12/10 12/10
Front Tyre 90/100 - 10 90/90 - 12 90/90 - 12
Rear Tyre 90/100 - 10 90/100 - 10 90/90 - 10
Front Brake       Drum-type Drum-type/disc-type(optional) Drum-type/disc-type(optional)
Rear Brake Drum-type Drum-type Drum-type

Features
इन सभी स्कूटर्स में सभी फीचर्स एक समान है। हालांकि होंडा एक्टिवा 125 में एलईडी हेडलैम्प और डेटाइम रनिंग लाइट दी गई है। हीरो डेस्टिनी 125 में i3S टेक्नोलॉजी दी गई है जो फ्यूल की बचत करती है, जबकि एक्सेस 125 में यूनिक डिजाइन है जो उससे सबसे अलग बनाती है।

Feature Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125
LED Headlamp No Yes with DRLs No
External Fuel Filling Yes No No
Digital-Analog Console Yes Yes Yes
Under-seat Mobile Charger In VX variant Optional Optional
Boot light In VX variant No No
Remote Seat-opening Yes Yes Yes
Metal Body Yes Yes Yes
Alloy Wheels In VX variant Optional Optional
Combined/Integrated Braking System Yes Yes Yes
Engine idle Stop-Start-System (i3S) Yes No No

Prices
हीरो डेस्टिनी 125 इन तीनों में से सबसे किफायती स्कूटर है। हालांकि, इसके बेस वेरियंट में सभी प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए गए हैं। होंडा एक्टिवा इन सबसे अधिक महंगा है, लेकिन सबसे अधिक फीचर्स देता है। जबकि सुजुकी एक्सेस दोनों के बीच सन्तुलन बनाता है।

Prices Hero Destini 125 Honda Activa 125 Suzuki Access 125
Ex-showroom, Delhi (Rs.) 4,650 - 57,500 59,921 - 64,307 55,666 - 59,325

Post a Comment

1 Comments

  1. Great post, Nice detailed explanations about Hero Destini 125. Read more about Hero Destini 125 Review by our expert team.

    ReplyDelete

Thank you for comment