जयपुर। इंडिया कावासाकी मोटर ने भारत में अपनी Ninja ZX-6R ABS की लॉन्चिंग से पहले प्री बुकिंग शुरू कर दी है। यह प्री बुकिंग मध्यमवजन की सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल के लिए कावासाकी की अथॉराइज्ड डीलरशिप पर 1.5 लाख रुपए की टोकन मनी से की जा सकती है।
यह कावासाकी निन्जा ZX-6R भारत में असेम्बल होगी और बेची जाएगी। इस सुपरबाइक में निन्जा ZX-10R की तरह इसके स्टैंडर्ड के अनुसार सिंगल सीटर का विकल्प होगा। यह जापानी बाइक निर्माता को शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपए के करीब रखने में मदद करेगी। इस आकर्षक कीमत वाली बाइक का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला ट्रायंफ डेटोना 675 के साथ होगा, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपए है।
इंडिया कावासाकी मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक युटाका यामाशिता ने बताया कि ZX-10R भारत में सबसे किफायती चैम्पियनशिप बाइक है। अब भारत में Ninja ZX-6R लाकर हम सुपरबाइक में पुल का विस्तार कर रहे है, बल्कि मध्यमवर्ग क्लास में आकर्षक विकल्प भी बना रहे हैं। हम स्पोर्टबाइक चाहने वालों के लिए ZX-10R के अनुसार अवसर प्रदान कर प्रसन्न है। इस दिवाली पर ग्राहकों को अपनी Ninja ZX-6R को प्री बुकिंग करने का आकर्षक अवसर मिलेगा।
नई कावासाकी ZX-6R में रेस बेस्ड 636 सीसी, इन-लाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसका यूके स्पेक मॉडल ram air intake के साथ लिक्विड कूल्ड मोटर 130 पीएस 136 पीएस की पावर जनरेट करता है। हालांकि, इसके इंडियन वर्जन हमारे मार्केट के लिए संबंधित उत्सर्जन और फ्यूल स्टैडर्ड के लिए वापस किया जा सकता है।
यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। जिसमें असिस्ट और स्लिपर टाइप क्लच असेंबली जैसे फीचर है, जो लीवर पर बैक टॉर्क लिमिटिंग फंशन जैसा हल्का अनुभव प्रदान करता है।
2019 Ninja ZX-6R को एल्युमिनियम पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है, जबकि बाइक झटकों में हेंडल करने वाली, मिड-कॉर्नर कंपोेजर और कमांड पर लाइन बदलने का दावा करती है। इस बाइक की डिजाइन कंपनी की फ्लेगशिप निन्जा H2 से प्रेरित है ौर यह भारत में केवल केआरटी (कावासाकी रेसिंग टीम) कलर में उपलब्ध होगी।
यह अपेडेटेड Ninja ZX-6R ABS केआईबीएस (Kawasaki Intelligent Anti-lock Brake System), केटीआरसी (Kawasaki Traction Control), ट्विन एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेललाइट और केक्यूएस (Kawasaki Quick Shifter) के साथ अन्य हाइ ग्रेड तकनीकी फीचर्स से लैस है।
इस बाइक में टेक्नोमीटर के साथ एडवांस इंट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य इंफोर्मेशन के लिए टेल-टैल लाइट के साथ स्प्लिट स्क्रीन एलसीडी डिस्प्ले और इंडिकेशन जैसे फीचर्स भी है। इस सुपर बाइक में ब्रिजस्टोन के लेटेस्ट बैटलक्स हाइपरस्पोर्ट S22 टायर दिए गए हैं, जो अपनी सुपीरियर ग्रीप के साथ ड्राई और गीली दोनों कंडीशन में बाइक की पकड़ बेहतर करते हैं।
कावासाकी Ninja ZX-6R के इंडिया स्पेक के अन्य फीचर्स और कीमत का खुलासा जल्दी है इसके देश में लॉन्चिंग के साथ किया जाएगा।
0 Comments
Thank you for comment