Amazon

Okianawa ने लॉन्च किया Ridge+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

okinawa,okinawa ridge,okinawa ridge review,okinawa ridge+,okinawa ridge top speed,okinawa ridge plus,okinawa ridge price,okinawa ridge+ price,okinawa ridge+ launch,okinawa ridge 30 review,okinawa scooter,okinawa ridge electric scooter,okinawa ridge first ride review,okinawa scooter price,battle of okinawa,okinawa electric scooter,okinawa ridge+ 2018,okinawa ridge range,okinawa ridge+ range,okinawa ridge specs


जयपुर। गुरुग्राम बेस इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओकिनावो ऑटोटेक ने रिज इलेक्ट्रिक स्कूटर का नए वर्जन के लॉन्च किया है। ओकिनावा रिज में नई लिथियम आयन बैटरी दी गई है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 64,998 रुपए है। नए ओकिनावा रिज प्लस (Okinawa Ridge+) में 800 वाट, BLDC वाटरप्रुफ मोटर भी दी है, जो एक बार चार्ज होने पर 120 किमी की दूर तय कर सकती है। कंपनी रिज प्लस को ओकिनावा रिज के साथ ही सेल करेगी, जिसमें लीड बैटरी इस्तेमाल की गई है। रिज प्लस लीड बैटरी वाले रिज की तुलना में करीब 21,000 रुपए अधिक महंगा है।

नए रिज प्लस की लॉन्चिंग पर ओकिनावा ऑटोटेक के एमडी जीतेन्द्र शर्मा ने कहा कि रिज और प्राइसे के पॉजिटिव रिस्पांस के बाद ‘रिज प्लस’ ओकिनावा की भारतीय ग्राहकों को अपनी क्षेणी में बेहतर इलेक्ट्रोनिक वाहन (best-in-class EVs) निरन्तर इच्छा का परिणाम है, जो इसके समान ही नहीं, किन्तु अपनी श्रेणी में बेहतर ईंधन क्षमता भी है। रिज प्लस में शानदार सुविध के लिए अगल होने वाली बैटरी दी गई है, जो चार्जिंग को आसान बनाती है। आप इस बैटरी को आसानी से चार्जिंग के लिए घर से ऑफिस ले जा सकते हैं। यह माइक्रो चार्जर फीचर वाला ऑटो कट वाला चार्जर दिया गया है। यह स्कूटर हाइ माइलेज प्रदान करता है। रिज प्लस में खास डिजाइन और कलर स्कीम दी गई है, इसके मालिक को भीड़ में अलग पहचान देगी।

नए ओकिनावा रिज की डिजाइन और स्टाइल इसके स्टैंडर्ड वर्जन के समान ही है। इसमें लुसेंट ऑरेंज/ मैग्ना ग्रे और मिड नाइट ब्लू  दो कलर विकल्प दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किमी प्रतिघंटा की है। और इसकी 150 किलोग्राम के वजन ले जाने की क्षमता है। लिथियम आयन बैटरी के अतिरिक्त रिज प्लस में ई-एबीएस (e-ABS) (Electronic-Assisted Braking System) भी दिया गया है। इसमें एंटी थेट अलार्म, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग और ड्रम ब्रैक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा रिज प्लस में रिमोंट के द्वारा इसको ढूंढने जैसे फीचर भी मौजूद है। 

ओकिनावा 'रिज प्लस' कंपनी की तीसरी पेशकश है, जो 'रिज' और 'प्राइसे' के साथ आता है। ‘रिज प्लस’ ‘फ्लेगशिप प्राइसे’ से महंगा है, जिसमें लीड एसिड बैटरी दी गई है और उसकी एक्स शोरूम कीमत 59,889 रुपए है। कंपनी ने कहा कि प्राइसे में भी लिथियम आयन बैटरी है, जो कि वैकल्पिक है। 

ओकिनावा 'रिज प्लस' इस माह में कंपनी की डीलरशीप पर उपलब्ध हो जाएगा। कंपनी का उद्धेश्य फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 500 यूनिट कुछ राज्यों को भेजना है। और रिज प्लस की अतिरिक्त 1500 यूनिट उत्पाद की जाएगी और नवंबर माह में पूरे देश में सप्लाई की जाएगी। 


Post a Comment

0 Comments