Amazon

होंडा ने लॉन्च की नई सीबीआर 250आर और सीबी होर्नेट 160आर


जापान की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने अपनी सीबीआर 250 आर और सीबी होर्नेट 160 आर के अपडेट संस्करण को लॉन्च किया है। कंपनी के ये मॉडल 2018 की सीरिज के तहत पेश किए गए हैं। कंपनी की इन बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इनको स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक दिया है।

सीबीआर 250 आर

कंपनी की सीबीआर 250 आर की प्राइज दिल्ली एक्स शोरूम में 1,63,584 लाख रुपए तय की है। इसमें कंपनी ने नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है।

अब बात अगर इसके फिचर्स की करते हैं तो इस बाइक में 249.60सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विकड कूल्ड, 4 स्ट्रॉक, 4 वॉल्व और डीओएचसी का इंजन है। जो कि पीएमजी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस है। यह बाइक स्टैंडर्ड और एबीएस दो संस्करणों उपलब्ध है।

इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 26.15बीएचपी की पावर और 7000 आरपीएम पर 22.9 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन में 6 स्पीड रियरबॉक्स दिए गए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 135 किमी. प्रति घंटा है।

सीबी होर्नेट 160 आर

कंपनी ने अपनी नई सीबी होर्नेट 160 आर को एबीएस, डैजलिंग एलईड़ी हेडलैंप और नए एग्रेसिव लुक के साथ बाजार में पेश किया है। इसकी कीमत 84,675 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक्स लगाए हैं। साथ ही बाइक को नए डैजल येलो मेटालिक कलर के साथ जोड़ा है।

जिसमें रेगुलर ग्री, मार्स ओरेंजे, एथलेटिक मैटेलिक और स्पोर्ट्स रेड कलर को जोड़ा गया है। इसकी लो मेन्टेनेन्स सील चेन इसकी सर्विस लागत को कम करती है और हाजार्ड लाईट स्विच इसकी राइड को अधिक सुरक्षित बनाता है, जिसके सभी इंडीकेटर्स एक ही समय में फ्लैश होते हैं।

कंपनी ने इसमें 162.71 सीसी का इंजन दिया है जो कि 8,500 आरपीएम पर 14.9 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। इस बाइक के स्टैंडर्ड संस्करण का वजन 138 किलो और सीबीएम ट्रिम संस्करण का वजन 140 किलो है।

आपकों बता दें कि जिस रफ्तार से कंपनी के दुपहिया वाहनों की बिक्री में वृद्धि हो रही है, उसके देखते हुए कहा जा सकता है कि अब वह दिन दूर नहीं जब कंपनी बिक्री के मामले में अपनी समकक्ष बाजज को पीछे छोड़ कर देश की दूसरी बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी के तौर पर जानी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments