Amazon

हुंडई सैंट्रो को मात्र 22 दिन में मिली 28,800 बुकिंग

new hyundai santro,2018 hyundai santro,hyundai santro,hyundai santro review,hyundai santro 2018,santro,hyundai santro 2018 india,santro 2018 review,santro 2018,new santro,2018 hyundai santro price,hyundai santro 2018 review,hyundai,hyundai santro mileage,hyundai santro 2018 price,hyundai santro 2018 price in india,new santro 2018,santro amt,santro new model 2018,all new hyundai santro,hyundai santro launch


जयपुर। हाल में लॉन्च की गई हुंडई सैंट्रो को मात्र 22 दिन में 28,800 बुकिंग मिल गई है, जो कि इस सेंगमेंट में किसी भी ब्रांड में सबसे अधिक है। आपको बता दें कि हुंडई ने अपनी नई सैंट्रो को 23 अक्टूबर को लॉन्च किया है, जबकि इसकी बुकिंग कंपनी ने 10 अक्टूबर से ही शुरू कर दी थी, जब कार को पहली बार पेश किया गया थी। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसकी 14,000 हजार से अधिक बुकिंग तो पहले नौ दिन में ही मिल गई थी, इसकी लॉन्चिंग तक 23,500 बुकिंग हो चुकी थी। इससे कार की पॉपुलरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।

कीमत 
भारत में लॉन्च की गई नई हुंडई सैंट्रोे की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 3.89 लाख से 5.45 लाख रुपए तक है। कंपनी इस कार को 5 वेरियंट D-Lite, Era, Magna, Sportz और Asta trim के साथ पेश किया है, जिसमें पेट्रोल और सीएनजी का विकल्प उपलब्ध है। इसके Magna और Sportz वेरियंट में ही सीएनजी का विकल्प उपलब्ध है, जबकि बाकी सभी वेरियंट में केवल पेट्रोल का विकल्प ही है।

इंजन
हुंडई सैंट्रो में 1.1 लीटर, 4 सिलेंडर नेचुरल एस्पाएर्ड इंजन दिया गया है, जो 69 बीएचपी की पावर और 99 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके पेट्रोल इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और ब्रांड नया 5 स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है, जो कि हुंडई ने इन-हाउस विकसित किया है। इसका सीएनजी वर्जन 59 बीएचपी की पावर और 84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअला गियरबॉक्स से लैस है। इसके पेट्रोल वर्जन में मैनुअल और एएमटी दोनों का विकल्प मौजूद है, जो ईंधन इफिशिएंट है। नई हुंडई सैंट्रो का माइलेज 20.3 किमी प्रति लीटर है, जबकि इसके सीएनजी वेरियंट की ईंधन इफिशिएंसी 30.45 किमी प्रति किलो की है। 

फीचर्स
कंपनी ने नई हुंडई सैंट्रोे को ऑल न्यू K1 प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इसका बोल्ड स्टालिश लुक है। जिसमें हैलोजन हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड फोग्लैम्प के साथ वाइड ग्रिल,हुबकप के साथ स्टील व्हील और रियर के बीच में टेललैम्प जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी की इस हैचबैक के इंटीरियर में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जोब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से भी कनेक्टेड है।

Post a Comment

0 Comments