Amazon

Yamah अगले साल लॉन्च करेगी MT-15, पल्सर और अपाचे को देगी टक्कर

yamaha,india,yamaha r15,honda,yamaha r15 v3,upcoming bikes in india,motorcycle,yamaha fazer,yamaha india,yamaha r25,upcoming bikes in india 2018,kawasaki,yamaha fz,trending,suzuki,kawasaki ninja,yamaha fazer 250,kawasaki ninja 250,indian bikes,launch,yamaha mt-09,yamaha 2017,yamaha fz25,walkaround,new,everythingabouteverything,yamaha fz 250,hindi review,bike,new yamaha fz 250 launch date in india,yamaha mt-125 india



जयपुर। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी यामाहा आने वाले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में 150 सीसी सेगमेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी इस स्ट्रीट फाइटर बाइक को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करेगी। कंपनी की यह एंट्री लेवल की स्पोर्ट बाइक है जिसकी डिजाइन MT-09 से प्रेरित है। जिसका नाम है Yamaha MT-15. यह बाइक की तकनीक काफी हद तक Yamaha R15 V3.0 जैसी है। कंपनी इस नई बाइक को बजाज पल्सर NS 200 और टीवीएस अपाचे RTR 200 4V को टक्कर देने के लिए उतारेगी। 

इंजन
Yamaha MT-15 में Yamaha R15 V3 वाला इंजन हो सकता है। यह इंजन 155 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन 19.3 एचपी की पावर और 15 एनएम का टॉर्क जनरटे करता है। जो Variable Valve Actuation (VVA) फीचर्स से लैस है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर व असिस्ट क्लच दिया गया है। उम्मीद है कि MT-15 को मिड रेंज परफॉर्मेंस वाली बाइक हो।

फीचर्स
थाइलैंड में पेश की गई यामाहा की 2019 MT-15 बाइक अपसाइड-डाउन फोर्क, रियर मोनोशॉक, डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलैम्प, स्पोर्टी फ्यूल टैंक और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है। हालांकि, कीमत कम रखने के लिए कंपनी भारतीय बाजार में इसे यूएसडी फोर्क जैसे फीचर्स के बिना लॉन्च कर सकती है। इसमें एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। 

Yamaha MT-15 में अग्रेसिव एलईडी हेडलाइट, शार्प डिजाइन वाला स्कल्पटेड फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका डििजटल इंट्रूमेंटल क्लस्टर नई R15 से लिया गया है। इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 

थाइलैंड में पेश की गई MT-15 में यूएसडी फार्क दिया गया था, हालांकि, इंडिया स्पेक मॉडल में R15 V3 के समान फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें मोनेशॉक, ब्रेक और चेचिस की डिजाइन R15 से लिए गए हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में एबीएस (Anti lock Braking System) भी होगा। 

कीमत
2019 में आने वाली Yamaha MT-15 की कीमत R15 से कुछ कम हो सकती है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपए है। 

Post a Comment

0 Comments