Amazon

Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 की बुकिंग शुरू



जयपुर। प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने हाल में अपनी Interceptor 650 और Continental GT 650 को वैश्विक बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी अब इन बाइक्स को भारत में भी लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है। रॉयल एनफील्ड की इन बाइक्स को 5000 रुपए की टोकन मनी से बुक किया जा सकता है। कंपनी इन बाइक्स को भारतीय बाजार में अगले माह यानी नवम्बर में लॉन्च करने वाली है। इनकी कीमत 3 लाख रुपए का आसपास हो सकती है। 

रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में ही 648 सीसी, ऑयलकूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है। इनमें इंटरसेप्टर 650 का वजन 198 किलोग्राम और कॉन्टिनेन्टल जीटी का वजन 202 किलोग्राम है। 

कंपनी ने इन दोनोें बाइक्स को लम्बे सफर के लिए डिजाइन किया है। इनमें इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 12.5 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है। रॉय एनफील्ड की इंटरसेप्टर में 804 एमएम की ऊंची सीट और कॉन्टिनेंटल में 789 एमएम ऊंची सीट दी गई है। 

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की यूस मार्केट में (Royal Enfield Interceptor 650) कीमत 5,799 डॉलर (करीब 4.21 लाख रुपए) और (Royal Enfield Continental GT 650) 5,999 डॉलर (4.36 लाख रुपए) है। भारत में इन बाइक की शुरुआती कीमत 3 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments