Amazon

Hyundai ने भारत में लॉन्च की नई Santro

hyundai santro,hyundai santro 2018,hyundai santro launch in india,new hyundai santro,2018 hyundai santro price in india,santro 2018 price in india,santro,2018 hyundai santro,santro 2018,santro 2018 india,hyundai santro new launches at rs 389 lakh,new santro,2018 hyundai santro price,new santro 2018,santro launched in india,hyundai santro 2018 price in india,santro 2018 review in hindi


जयपुर। हुंडई की बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार का आखिकार इंतजार खत्म हुआ। जिसकी हर किसी को काफी दिनों से इंजतार था। कंपनी ने अपनी इस हैचबैक सैंट्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपए है। हालांकि, यह कीमत केवल पहले 50,000 ग्राहकों के लिए है। कंपनी ने इसको 6 पीलर्स पर बनाया है। आपको बता दें कि कंपनी को पिछले 13 दिनों में इसकी 23,500 ले ज्यादा की प्री बुकिंग मिल गई चुकी है। 

इंजन
हुंडई की नई सैंट्रो में 1.1 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन और सीएनजी इंजन दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसकी सीएनजी इंजन 59 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका पेट्रोल इंजन 5MT और स्मार्ट ऑटो (AMT) ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, इसके सीएनजी वेरियंट में 5MT का ऑप्शन ही है। कंपनी के मुताबिक इसके पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 20.3 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वेरिंयट का माइलेज 30.5 किमी प्रति किलोग्राम है।

कंपनी ने इसमें हैलोेजन हेडलैम्प्स स्टैंडर्ड और 14 इंज के स्टील व्हील दिए है। इसका डाइमेंशन भी बढ़ा दिया है, जो पहले 45 एमएम लम्बा और 3610 एमएम व्हील बेस था।

फीचर्स
हुंडई ने इसके इंटीरियर में रियर कॉन वेंट, रियर बेस्ट इन क्लास लेगरूम दिया गया है। इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिसस्टम दिया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो से लैस है। इसके साथ ही इसमें पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसकी सीट्स भी काफी आरामदायक है।

सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसके स्टैंडर्ड वेरियंट में ड्राइवर साइड एयरबैग्स और इसके टॉप वेरियंट में डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें सीट बेल्ट के साथ प्री टेंशनर्स और ABS (Anti lock Braking System) के साथ EBD (Electronic Brakeforce Distribution) है, जो इसके सभी वेरियंट में उपलब्ध है।

हुंडई की नई सैंट्रो ईओन और ग्रैंड i10 बीच की जगह को कवर करेगी। जो कि कंपनी की इस सेगमेंट में री-एंट्री कार है। कंपनी ने इसको 7 कलर इंपेरियल बैज, मारीन ब्लू, फेयरी रेड, टाइफून सिल्वर, पोलर व्हाइट, स्टारडस्ट और नया डायना ग्रीन विकल्प के साथ पेश किया है। 

मुकाबला
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो, रेनो क्विड 1.0, दात्सन रेडी गो 1.0, मारुति सुजुकी सिलेरियो और मारुती सुजुकी वैगन आर जैसी मौजूदा कारों के साथ है।



Post a Comment

0 Comments