Amazon

बजाज ने लॉन्च किया Pulsar NS160 का रियर डिस्क ब्रेक वेरियंट

bajaj pulsar ns160,pulsar ns 160,bajaj pulsar ns,bajaj pulsar 160 ns,bajaj pulsar ns 160 rear disc brake,bajaj pulsar ns 160,bajaj pulsar 160 ns review,bajaj pulsar,pulsar ns160,bajaj,pulsar,bajaj pulsar ns160 review,2018 pulsar ns 160,2017 bajaj pulsar ns160,pulsar ns 160 rear disc,pulsar 160 ns top speed,bajaj ns 160 dual disc,ns 160,2018 pulsar ns 160 twin disc

जयपुर। भारत की प्रमुख दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी पल्सर का नया संस्करण लॉन्च कर दिया है। बजाज ने अपनी पल्सर एनएस 160 का नया वेरियंट लॉन्च किया है। कंपनी पल्सर एनएस160 तो रियर डिस्क ब्रेक से साथ लॉन्च किया है। जो पहले केवल फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ ही आती थी। इसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 82,630 रुपए हैं। जो कि इसके सिंगल डिस्क ब्रेक वेरियंट से 2,000 रुपए अधिक है। इसके सिंगल डिस्क ब्रेक वेरियंट की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 80,500 रुपए है।

पल्सर एनएस160 के इस नए वेरियंट में 160.3 एयर कूल्ड, ट्विन स्पार्क मोटर दी गई है। जो 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपाएम पर 14.6 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स सो जोड़ा गया है। इसके फ्रंट व्हील में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। 
bajaj pulsar ns160,pulsar ns 160,bajaj pulsar ns,bajaj pulsar 160 ns,bajaj pulsar ns 160 rear disc brake,bajaj pulsar ns 160,bajaj pulsar 160 ns review,bajaj pulsar,pulsar ns160,bajaj,pulsar,bajaj pulsar ns160 review,2018 pulsar ns 160,2017 bajaj pulsar ns160,pulsar ns 160 rear disc,pulsar 160 ns top speed,bajaj ns 160 dual disc,ns 160,2018 pulsar ns 160 twin disc


इसमें रियर डिस्क ब्रेक 240 एमएम का दिया गया है, जबकि ज्यादातर 230 एमएम का होता है। वहीं रियर व्हील में 230 एमएम का डिस्क ब्रेक है। इसके दोनों व्हील 17 इंच के हैं। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ 5 स्पोक अलॉय व्हील भी है। यह फीचर्स बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, सुजुकी जिक्सर और होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर में पहले से ही मौजूद है। जबकि बजाज ने पल्सर एनएस160 में यह फीचर काफी समय बाद दिया गया है।

बजाज की यह अग्रेसिव लुक वाली स्ट्रीट फाइटर नई बाइक का लुक एनएस200 जैसा है। इस बाइक में पुराने मॉडल के तरह ही हेडलाइट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल टैंक, स्ल्पिट सीट्स, टेल सेक्शन और टेललाइट जैसे फीचर्स है। 
bajaj pulsar ns160,pulsar ns 160,bajaj pulsar ns,bajaj pulsar 160 ns,bajaj pulsar ns 160 rear disc brake,bajaj pulsar ns 160,bajaj pulsar 160 ns review,bajaj pulsar,pulsar ns160,bajaj,pulsar,bajaj pulsar ns160 review,2018 pulsar ns 160,2017 bajaj pulsar ns160,pulsar ns 160 rear disc,pulsar 160 ns top speed,bajaj ns 160 dual disc,ns 160,2018 pulsar ns 160 twin disc


इसके अलावा इस बाइक में स्टील पेरिमीटर फ्रेम और एक बॉक्स सेक्शन स्विंगवार्म है। बाइक में कन्वेंशनल टेलिस्कोपिक फोर्क और गैस चार्ज्ड मोनोशॉक है।

भारतीय मार्केट में इस बाइक का टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 वी4, सुजुकी जिक्सर, यामाहा एफजेड-एस-एफआई और होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर जैसी बाइक से है।

Post a Comment

0 Comments