Amazon

कावासाकी Ninja ZX-10RR की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी


जयपुर। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने अपनी नई बाइक की कीतम में करीब 5 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। कंपनी ने भारत में हाल में लॉन्च की गई सुपरबाइक कावासाकी निन्जा जेडएक्स 10आरआर (Kawasaki Ninja ZX-10RR) की कीमत में 88,000 रुपए की वृद्धि की है। इस सुपरबाइक की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 16.98 लाख रुपए हो गई है।

इससे पहले कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग पर कहा था कि इसकी कीमत जुलाई 2018 तक चेंज नहीं होगी। हालांकि, इस बाइक की असेंबलिंग इंडिया में ही होती है। इसके साथ ही कंपनी की कई सुपरबाइक्स जैसे Z900, Ninja 650, Ninja 300 और Z650 की असेंबलिंग भी यहीं पर होती है। कंपनी की कावासाकी निंजा 300 भारत की सबसे अफोर्डेबल बाइक है।

इंजन
कावासाकि निंजा ZX-10RR में 998cc, लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, इनलाइन सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 13,000 आरपीएम पर 197 बीएचपी की पावर और 11,500 आरपीएम पर 113.5 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

फीचर्स
इस बाइक में ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल, एबीए, कावासाकी कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन और इंजन ब्रेकिंग फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक का वजन 206 किलोग्राम है।

इसके अलावा इस बाइक में 7 स्पोक फोर्ज्ड एल्यूमिनियम एलॉय व्हील दिए गए हैं जो पिरेली डाेएबलो सुपरकोर्सा टायरों से लैस है। इसके साथ ही इस सुपर बाइक में एडजेस्टेबल शोवा बैलेंस  फ्री फ्रंट फोर्क और एक हॉरिजॉन्टल बैक लिंक भी दिया गया है।

आपको बता दें कि कंपनी की कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आरआर स्टैंडर्ड निंजा जेड-10आर का रेस फ्रेंडली वर्जन है। हालांकि, निंजा जेडएक्स-10आरआर दिखने में इसके स्टैडर्ड वर्जन जैसी है, लेकिन इसको यहां पर केबल ब्लैक विंटर एडिशन में बेचा जाता है।

Post a Comment

0 Comments