जयपुर। चेन्नई बेस्ड टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल का स्पेशल एडिशन इस फेस्टिव सीजन के लिए लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 40,088 रुपए है। कंपनी ने इसके किक स्टार्ट एलॉय व्हील और इलेक्ट्रिक स्टार्ट के दो वेरियंट पेश किए हैं।
कंपनी ने कहा कि इसके नए वेरियंट में लम्बी सीट औ पीछे की सवारी के लिए चौड़ा हेंडल जैसे फीचर्स दिया गए हैं। इसके अलावा यह बाइक ब्लैक कलर के साथ दो कलर विकल्प ‘रेड सिल्वर और ब्लू सिल्वर’ और प्रीमियम 3डी लोगो भी दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (Synchronized Braking Technology (SBT)) का विकल्प भी दिया गया है।
कम्यूटर मोटरसाइकिल और स्कूटर और कॉर्पोरेट ब्रांड के (विपणन) उपाध्यक्ष अनिरुद्ध हल्दर ने कहा कि टीवीए स्पोर्ट के अपने अच्छे माइलेज और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस से 2 मिलियन से अधिक ग्राहक को गए हैं। टीवीएस स्पोर्ट का स्पेशल एडिशन स्टाइल और कम्फर्ट मेकिंग का कॉम्बिनेश है।
इंजन
टीवीएस स्पोर्ट में 99.7 सीसी एक इंजन दिया गया है, जो 7.5 पीएक की पावर जनरेट करता है। कंपनी की दावा है कि यह बाइक 95 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में ऑल गियर इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एल्युमिनियम ग्रब रेल और क्रोम मफ्लर गार्ड जैसे फीचर हैं।
कंपनी अपनी टीवीएस स्पोर्ट पर पांच साल की वारंटी और स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत 1 साल का फ्री डेमेज इंश्योरेंस और पेटीएम पर कैशबैक ऑफर भी दे रही है।
0 Comments
Thank you for comment