Amazon

Google Maps में auto-delete location history कैसे करें

Jaipur Posts, Jaipur Post, google maps,google maps location history,how to delete google maps location history,google maps history,google,google search history,location history,how to delete google maps history,how to delete google search history,how to,how to delete google map location,how to clear google history,how to delete location history from google maps,google location history


गूगल मैप में ऑटो डिलिट लोकेशन हिस्ट्री को कैसे इनेबल करें

अपने दैनिक जीवन में गूगल मैप इस्तेमाल करते हैं, और यह पूरी तरह से रास्ता खोजने में या किसी भी जगह का पता लगाने में हमारी सहायता भी करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल अपने द्वारा सर्च की गई हर चीज को स्टोर करता है। और आपकी लोकेशन और लोकेशन हिस्ट्री को भी स्टोर रखता है।

कंपनी उपयोगकर्ता की जानकारी अनिश्चित काल के लिए रखती है। लेकिन आपके पास इसे हटाने (डिलिट करने) का विकल्प भी होता है। इसके लिए कंपनी ने यूजर को इसका विकल्प दे रखा है कि अपने द्वारा सर्च की गई हिस्ट्री को सेव रखना चाहते हैं, और यदि हां, तो कितने समय के लिए सेव रखना चाहते हैं। कंपनी ने इस विकल्प को “ऑटो डिलिट लोकेशन हिस्ट्री” (Auto delete location history) नाम दिया है।

How to auto-delete location history on Google Maps
अब आपको हम यहां बताते हैं कि गूगर मैप से ऑटो डिलिट हिस्ट्री कैसे करें...
इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप को फॉलो करना है...

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल मैप को खोले और इसके बाएं कोने पर मेन्यू पर क्लिक करें
Step 1: Open Google Maps and tap on the menu icon at the top left corner

स्टेप 2: अब टाइमलाइन में जाएं
Step 2: Go to "Your timeline"

स्टेप 3: अब राइट साइड में ऊपर कोने में थ्री डोट पर क्लिक करें
Step 3: Tap on the top right corner icon with three dots

स्टेप 4: अब सेटिंग और प्राइवेसी पर क्लिक करें
Step 4: Tap "Settings and privacy"

स्टेप 5: अब स्क्रोल करके नीचे जाएं और ऑटोमेटिकली डिलिट लोकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें
Step 5: Scroll down and tap on "Automatically delete Location History"

स्टेप 6: अब यहां पर आपको तीन विकल्प का एक पॉप नजर जाएगा- 1. Keep until I delete manually, 2. Keep for 18 months and 3. Keep for 3 months, इनको आप अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं।
Step 6: Three options will pop up on your screen — Keep until I delete manually, Keep for 18 months and Keep for 3 months, choose as per your wish

स्टेप 7: अब नेक्स्ट पर क्लिक करें
Step 7: Tap "Next"

स्टेप 8: अब यह आपसे कंफर्मेशन के लिए पूछेगा, इसको कंफर्म करें
Step 8: It will ask you for confirmation, tap on confirm and you are good to go


यहां पर इस हिस्ट्री को तत्काल डिलिट करने का कोई विकल्प नहीं है। यह पिछले 3 महीने के लिए ही होगी। यह एक आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित करने की एक छोटी सी और अच्छी शुरुआत हो सकती है। 
Still, there is no option to delete this history immediately, and it will be there for three months at least. This is at least a good start to protecting your privacy as it's better than nothing.


आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें



Post a Comment

0 Comments