जयपुर। भारत में 650 सीसी की नई मोटरसाइकिल लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड ने अपनी अन्य मोटरसाइकिल टेस्ट किया है, जिसको कंपनी 6 नवम्बर 2018 को आयोजित होने वाले 2018 EICMA (Milan Motorcycle Show) में पेश करेगी।
कंपनी ने अपने आने वाले मॉडल की कवर टीजर इमेज जारी की है। जिसका लुक बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल जैसा है। कंपनी ने बाइक के सिल्हूट के अलावा इसके एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ गोल (राउंड) हेडलैम्प और इसके फ्यूल टैंक पर एक अलग पैटर्न में ब्रांड लोगो जारी किया है।
इसमें एक और चीज जो स्पष्ट है वो इसकी कैंटेलेटेड सींगल सीट है, जो कि क्लासिक 350 और 500 जैसे मॉडल में दी गई है। हालांकि, इसका लुक ट्राइंफ बोनविले बॉबर जैसा है।
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया क्लासिक 350 मॉडल होगा, जबकि, कुछ का मानना है कि यह नया 650 सीसी प्लेटफार्म का बॉबर वर्जन है। दोनों में एक बात जो कॉमन है वह यह कि आने वाली मोटरसाइकिल में नया 650 सीसी पैरलल ट्विन इंजन है।
यह समान एयर/ऑयल कूल्ड इंजन नई Interceptor and the Continental GT 650 में दिया गया है, जिनको 2017 EICMA में पेश किया गया था और हाल ही में इनको वैश्विक बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी अब नई 650 सीसी ट्विन बाइक की लॉन्च की तैयारी कर रही है, जो 14 नवम्बर को होगी।
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक की वैश्विक बाजार में पेश होने के एक साल बाद भारत में आने की उम्मीद की जा सकती है।
0 Comments
Thank you for comment