Amazon

बुलेट ही नहीं, इन पांच बाइक्स के भी दिवाने कम नहीं

bikes under 2 lakhs in india,cruiser bikes in india,cruiser bikes in india under 1 lakh,top 5 bikes under 2 lakh in india 2017,upcoming bikes in india 2018 under 2 lakh,upcoming bikes in india under 2 lakhs,top bikes in india,top 5 bikes in india,upcoming bikes in india 2018,upcoming bikes in india,top cruiser bikes in india 2018,top 5 cruiser bikes in india


जयपुर। आज के समय में हर कोई बुलेट का दिवाना है, और हो भी क्यों नहीं। इस दमदार बाइक में दमदार ही आवाज भी है, जो लोगों को इसका दिवाना बनाती है। ये तो हुई बुलेट की बात। अब बात करते हैं कुछ और बाइक्स की, जो आजकल युवाओं को काफी लुभा रही है। ये बाइक्स अपने अगल लुक और फीचर्स के कारण काफी पसंद की जा रही है। इनके भी कम दिवाने नहीं है। इन क्रूजर बाइक्स की कीमत भी बुलेट के लगभग बराबर ही है। तो आइए, जानते हैं इनके बारे में...


UM Renegade Commando


um renegade commando,renegade commando,um renegade commando review,um renegade,renegade,um renegade commando classic,um,um motorcycles,um renegade commando top speed,commando,renegade commando review,um renegade classic,um renegade commando 125,um renegade commando india,um renegade commando price,um renegade commando mojave,um renegade commando features,um renegade commando automatic


अमेरिका की UM Motorcycles कंपनी ने UM Renegade Commando के जरिए क्रूज बाइक सेगमेंट में प्रेवश किया। UM की इस क्रूजर बाइक में 279.5 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व इंजन दिया गया है। जो 8500 आरपीएम पर 25.15 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 23 एनएम का पीक टॉर्क जनरेत करता है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

इस बाइक की ईंधन क्षमत 18 लीटर की है और इसका कुल वजन 172 किलोग्राम है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम (मुंबई) कीमत 1.86 लाख रुपए है। इस बाइक की टॉप स्पीड 125 किमी प्रतिघंटा है। 

Suzuki Intruder
suzuki intruder,suzuki intruder 150,suzuki,intruder,suzuki intruder review,suzuki intruder 150cc,suzuki intruder 150 india,intruder 150,suzuki intruder 150 review,suzuki new bikes india,intruder 150 review,suzuki intruder 160,suzuki intruder 2018,2018 suzuki intruder,suzuki intruder sound,suzuki intruder price,suzuki intruder150,intruder suzuki,suzuki 150,suzuki 150cc bike new model,suzuki 150cc,suzuki 150cc 2017


जापान की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की यह बाइक भी आजकल युवाओं में खासी लोकप्रिय है। इसका प्रमुख कारण है इसका लुक, जो और बाइक्स से हटकर है। सुजुकी की इस बाइक में 154.9 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, SOHC पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो जिक्सर 150 में भी दिया गया है। 

हालांकि, इसकी थोड़ी ट्यून अलग है। जो 8000 आरपीएम पर 14.14 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉस दिया गया है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्टेड भी है। इसकी कीमत एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 1.04 लाख रुपए से शुरू है। इस बाइक की ईंधन क्षमता 11 लीटर की है। इसका वजन 148 किलोग्राम है। 

Mahindra Mojo
mahindra mojo,mahindra,mojo,mahindra mojo review,mahindra mojo 300,mojo mahindra review,mojo 300,mahindra mojo 2018,mahindra mojo price,mahendra mojo,mahindra mojo top speed,mojo mahindra,mojo review,royal enfield himalayan vs mahindra mojo,mojo 300 review,mahindira mojo =,mahindra mojo 2017,mahindra mojo bike,mahindra mojo ut300,mahindra mojo xt300,mahindra mojo sound,mahindra bikes,moahindra mojo 300


भारत की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के इस मॉडल ने काफी लम्बे समय से बाजार में अपनी पकड़ बनाई हुई है। इस बाइक का स्टाइल और मस्कुलर काफी अलग है। जो युवाओं को काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा इस बाइक में हाई ग्राउंड क्लियरेंस, पावरफुल इंजन और लम्बी दूरी के लिए कम्फर्ट सीट है, जो इसको और बाइक से अगल बनाते हैं। 

महिन्द्रा की इस एडवेंटक टूरिंग बाइक में 295 सीसी सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, DOHC, SI इंजन दिया गया है। जो 8000 आरपीएम पर 27.19 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 30 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीट गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर का है। 

इसके साथ ही इसमें पिरेली टायर्स, ट्विन हेडलैम्प्स और डुअल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इस बाइक की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 1.94 लाख रुपए से शुरू है। इस बाइक में एलॉय व्हील भी दिए गए हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 155 किमी प्रति घंटा की है।

UM Renegade Classic
um renegade,um renegade classic,um renegade commando,um renegade commando classic,renegade,um renegade commando review,renegade classic,um renegade classic review,um renegade classic review india,renegade commando classic,um renegade commando classic review,commando classic,classic,um renegade mojave,um renegade commando vs royal enfield classic,um renegade commando vs royal enfield classic 350


UM की इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 से होता है। इस क्रूजर बाइक का लुक शानदार है। इस बाइक के कुल दो कलर विकल्प उपलब्ध है। इसमें 279.5 सीसी एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वाल्व इंजन दिया गया है। जो 8500 आरपीएम पर 25.15 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 23 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

कंपनी के मुताबिक, इस बाइक माइलेज 35 किमी प्रति लीटर का है। जो कि इस सेगमेंट (क्रूजर बाइक) में काफी अच्छा है। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 2.34 लाख रुपए है। इस बाइक की टॉप स्पीड 125 किमी प्रतिघंटा की है। 


Bajaj Avenger Cruise 220
bajaj avenger 220 cruise,bajaj avenger,bajaj avenger 220,avenger 220,bajaj avenger 220 cruise review,avenger 220 cruise,avenger cruise 220,bajaj avenger 220 cruise 2018,bajaj,avenger,bajaj avenger review,bajaj avenger street 220,bajaj avenger cruise 220,bajaj avenger 220 street review,bajaj avenger 220 cruise review in hindi,avenger cruise,bajaj avenger 2018,avenger cruise 220 review


देश की प्रमुख दुपहिया निर्माता कंपनी बजाज की Avenger Cruise 220 एक सस्ती क्रूजर बाइक है और यह युवाओं में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। इसका प्रमुख कारण है एक तो इसकी कम प्राइज और दूसरा आरामदायक राइडिंग। इस बाइक में 220 सीसी सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, ट्विन स्पार्क, 2 वाल्व, DTS-i इंजन दिया गया है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। जो 8400 आरपीएम पर 19.03 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 17.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

कंपनी के मुताबिक, इस बाइक का माइलेज 45 किमी प्रति लीटर का है। जो इसको और भी किफायती बनाता है। वैसे तो बजाज की गाड़ियां अपने माइलेज के कारण ज्यादा लोकप्रिय है। इस बाइक की एक्स शोरूम (मुम्बई) कीमत 89,000 रुपए से शुरू है। इसके साथ ही इस बाइक की लो सीट पोजीशन, लम्बा व्हीलबेस, विंडशील्ड जैसे फीचर्स इसको खास बनाते हैं। इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। 

सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शोक्स दिए गए हैं। साथ ही ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में 220 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 130 एमएम ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस बाइक की ईंधन क्षमता 13 लीटर की है। इस बाइक का कुल वजन 159 किलोग्राम है। साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 118 किमी प्रतिघंटा की है।


Post a Comment

0 Comments