जयपुर। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द अपने पोर्टफोलियो में चार नई कारें शामिल करने वाली है। टाटा ने अपनी अपनी नई कारों के दम पर ही बाजार में वापसी की है। अब कंपनी मार्केट में अपना प्रभुत्व फिर से कायम करने के लिए और नई कारें उतारने की योजना बना रही है। जिससे की मार्केट में उपलब्ध मॉडल्स के बीच का अन्तर कम कर सके। तो आइए, हम आपको बताते हैं कि टाटा मोटर्स की आने वाली कारें कौनसी हैं...
Tata Harrier
टाटा ने अपनी नई अपकमिंग एसयूवी (Sport Utility Vehicle) का नाम रखा है ‘Harrier’। कंपनी ने इस कार को जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के साथ मिलकर बनाया है। ये नई पीढ़ी पर बेस्ड प्लेटफार्म पर बनी 5 सीटर एसयूवी होगी। जिसको कंपनी ने 2018 ऑटो एक्सपो में H5X कॉन्सेप्ट के नाम से पेश किया था। तब कंपनी बताया था कि इस कार की कॉर्मशियल लॉन्चिंग 2019 की पहली तिमाही के दौरान की जाएगी।
Tata 45X
टाटा मोटर्स अपनी हैचबैक सेगमेंट की टिएगो को शानदार सफलता मिली। इसी के बाद कंपनी अब अपनी नई प्रीमियम हैचबैक को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक का कॉन्सेप्ट 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। बाजार में आने पर इसका मुकाबला सुजुकी बलेरो, हुंडई एलिट i20, और होंडा की अपकमिंग जैज से होगा।
टाटा मोटर्स ने टिएगो का कॉन्सेप्ट 2018 के ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। कंपनी ने इस मॉडल को जेयम ऑटोमोटिव्स के साथ मिलकर तैयार किया है। टाटा टिएगो जेटीपी में JPT का मतलब है जेयम टाटा परफॉर्मेंस। माना जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग के बाद यह भारत में सबसे किफायती हैचबैक होगी। इसकी कीमत 6 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
कंपनी ने इस हैचबैक को काफी अपग्रेड किया है जिसमें बोनट पर एयर इनटेक, नया ब्लैक ग्रिल, रिडिजाइन वाला बम्पर और इसकी ग्रिल पर JTP का लोगो। इसमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो कि टाटा नेक्सॉस में दिया गया है। यह इंजन 108 बीएचपी की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह हैचबैक की अक्टूबर के अन्त तक लॉन्च हो सकती है।
टाटा मोटर्स ने जेटीपी के साथ मिलकर 2018 ऑटो एक्सपो में इसको पेश किया था। कंपनी की यह पहली परफॉर्मेंस देने वाली सेडान है। कंपनी की यह सेडान भी टाटा टिएगो जेटीपी की तरह ही देश की किफायती होगी। इस सेडान के इस साल अन्त तक लॉन्च होने की सम्भावना है। कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर के बम्पर में रिडिजाइन किया है। और इसको स्पोर्टी लुक देने के लिए इसके कुछ पैनल को ब्लैक कलर दिया है।
0 Comments
Thank you for comment