Amazon

Royal Enfield ने लॉन्च की Interceptor 650 और Continental GT 650

royal enfield continental gt 650,royal enfield interceptor 650,royal enfield,continental gt 650,interceptor 650,royal enfield interceptor,continental gt,royal enfield 650,royal enfield interceptor india,royal enfield interceptor 750,royal enfield interceptor 2017,royal enfield interceptor int 650,royal enfield 650 interceptor,interceptor,royal enfield interceptor 750 india,2018 royal enfield continental gt 650


जयपुर। आखिरकार रॉयल एनफील्ड ने अपनी बहु अपेक्षित बाइक्स को वैश्विक बाजार में उतार दिया है। ये बाइक्स हैं Interceptor 650 और Continental GT 650. इन जुड़वा 650 में नया कूल्ड इंजन और नया चेसिस दिया गया है। और इनमें वो सभी फीचर्स होंगे जो रॉयल एनफील्ड को सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं। इनको जल्दी ही भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इनको इस साल के अन्त में भारत में लॉन्च करने की संभवाना है।

कंपनी ने दोनों ही बाइक्स को तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, कस्टम और क्रोम में उतारा गया है। इनकी कीमत इस प्रकार है...

Royal Enfield Interceptor 650
Standard Version - $5799 (करीब 4.21 लाख रुपए)
Custom Version - $5999  (करीब 4.36 लाख रुपए)
Chrome Version - $6499 (करीब 4.72 लाख रुपए)

Royal Enfield Continental GT 650
Standard Version - $5999 (करीब 4.36 लाख रुपए)
Custom Version - $6249 (करीब 4.54 लाख रुपए)
Chrome Version - $6799 (करीब 4.94 लाख रुपए)

कंपनी ने इन दोनों ही बाइक्स को अमेरिकी बाजार में तीन साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस के साथ पेश किया है। हालांकि, भारत में इनको इस शर्त पर शायदा ही पेश किया जाए। फिर भी उम्मीद की जा रही है कि इनको भारत में 3 साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी और राडसाइड असिस्टेंस के साथ पेश किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इनकी कीमत को कुछ करके उतारने की संभवाना है। 

इंजन
रॉयल एनफील्ड की इन दोनों ही बाइक्स में 648 सीसी ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। जो 47 बीएचपी की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

फीचर्स
कंपनी ने इन बाइक्स में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज्ड शॉक एबजॉर्बर दिए गए है। इसके साथ ही ये बाइक्स में रियर में डिस्क ब्रेक से लैस है, जिसमें डुअल चैनल ABS दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments