Mahindra XUV 700 |
जयपुर। भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा जल्द अपनी नई XUV700 लेकर आ रही है। कंपनी इस एसयूवी को अगले माह यानी अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। जिसका मुकाबला टोयोटा की फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा। आपको बता दें कि टोयोटा की फॉर्च्यूनर भारत की सबसे अधिक पॉपुलर एसयूवी है। यह टोयोटा की सबसे अधिक बिक्री वाली एसयूवी भी है।
आपको बता दें कि महिन्द्रा ने इस एसयूवी के अब तक कुल 18 मॉडल लॉन्च किए है। इसमें जल्द ही एक और नया मॉडल जुड़ जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसकी डिजाइन Rexton जैसी होगी। जिसकी लम्बाई 4.85 मीटर, चौड़ाई 1.92 मीटर और ऊंचाई 1.8 मीटर होगी। इसका व्हीबेस 2.86 मीटर का होगा।
कंपनी की नई एसयूवी में हेडलाइ डैशबोर्ड, लेदर सीट्स और डोर ट्रीम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसके साथ ही इसमें स्मार्टफोन से कनेक्ट होने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। इसके साथ ही एसी वेंट, आर्म रेस्ट और रियर सीट्स के लिए AV स्क्रीन जैसे फीचर्स भी होंगे। सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग्स, ABS, EBD, ट्रैक कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
महिन्द्रा की नई एसयूवी XUV700 में 1.27 लीटर, 4 सिलेडंर टर्बोचार्ड डीजल इंजन दिया जाएगा। जो 187 बीएचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 7 स्पीड गियर बॉक्स से लैस होगा।
0 Comments
Thank you for comment