जयपुर। भारत की नम्बर वन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प आने वाले कुछ समय में चार नई बाइक्स लेकर आ रही है। कंपनी की एंट्री लेवल की प्रीमियम बाइक्स होंगी। इन बाइक में मौजूदा समय की मांग को देखते हुए 200 से 300 सीसी के इंजन के इंजन होंगे। अब कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में भी अपनी पहचान बनाना चाहती है।
कंपनी का आने वाले समय में मुख्य ध्यन 200 से 250 सीसी सेगमेंट की बाइक पर ज्यादा होगा। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल में अपनी 200 सीसी की Xtreme 200R और XPulse 200 पेश की है। इसमें XPulse 200 कंपनी की अफोर्डेबल एडवेंचर बाइक होगी। इसकी कीमत भी एक लाख रुपए के आसपास होगी। अब कंपनी का ध्यान 300 सीसी की तरफ है। इस सेगमेंट में कंपनी नेक्स स्ट्रीटफाइटर बाइक लॉन्च कर सकती है।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एंट्री लेवल की बाइक्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इससे कंपनी की 200 सीसी या इससे अधिक पावर वाली बाइक्स की बिक्री में भी इजाफा हुआ है।
0 Comments
Thank you for comment