Amazon

टीवीएस ने लॉन्च की 110 सीसी की कम्यूटर बाइक Radeon

tvs radeon,tvs radeon price,tvs radeon 110cc,tvs radeon 110,tvs radeon bike,tvs radeon specs,tvs,tvs radeon review,tvs radeon launch,tvs radeon mileage,radeon,tvs radeon india,tvs radeon engine,radeon tvs,tvs radeon motorcycle,tvs radeon features,new tvs radeon,2018 tvs radeon,tvs radeon black,tvs radeon video,tvs rideon,tvs radeon road test,tvs radeon price in india,tvs motor company,tvs radeon 2018

जयपुर। प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने अपनी ऑल न्यू TVS Radeon लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 48,400 रुपए है। यह 110 सीसी की कम्यूटर बाइक पोर्टफोलियो में टीवीएस विक्टर और टीवीएस स्टार सिटी से अगल होगी। TVS Radeon फोनिक्स 125 पर बेस्ड थी जब इसको कंपनी ने पहली बार 2012 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। 

इंजन
इस बाइक में 109.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर, थ्री वाल्व, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि स्टार सिटी+ में भी है। यह 7,000rpm पर 8.3 बीएचपी की पावर और 5,000rpm पर अधिकतम 8.7 एमएम का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक की फ्यूल केपेसिटी 10 लीटर की है। कंपनी के दावे के अनुसार, इस बाइक का माइलेज 69.3 किलोमीटर प्रतिलीटर का है। 

फीचर्स
कंपनी ने इस बाइक को यूथ को ध्यान में रखकर बनाया है। Radeon बाइक को नई डिजाइन और ट्यूबूलर स्टील चेसिस मिला है। यह बाइक में टीवीएस सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग तकनीक से लैस है, जो ब्रेक लगाते समय बेहतर नियंत्रण प्रदान करता है और बाइक को फिलसने से बचाता है। इसके अलावा इसमें लंबी सीट, यूएसबी चार्जिंग स्पोट, 5 स्टेपएडजेस्टेबल रियर शॉक्स-एब्सोर्बर और पीछे की सवारी के लिए गर्ब रेल जैसे फीचर्स भी शामिल है।

भारत में टीवीएस के पास 110 सीसी बाइक्स के पोर्टफोलियों में काफी गाड़ियां है। कंपनी पहले साल में Radeon की 2 लाख इकाइयों का उत्पादन करना चाहती है। इसकी डिलिवरी अगले माह से शुरू हो जाएगी। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया होगा, जिनके पास 100 से 110 सीसी सेगमेंट में कई बाइक्स हैं।

Post a Comment

0 Comments