Amazon

मारुति सुजुकी सियाज के फेसलिफ्ट वर्जन की बुकिंग शुरू


जयपुर। भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी सियाज का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसको 10 अगस्त को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगी। लेकिन इस सैडान को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कस्टमर इसको कंपनी की प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप पर 11,000 रुपए की टोकन मनी से बुक करा सकते हैं। या फिर इसको नेक्सा की वेबसाइट से भी बुक करा सकते हैं।

कंपनी सुजुकी सियाज फेसलिफ्ट में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कुछ नए फीचर भी दिए जाएंगे। कंपनी के अनुसार, सियाज का यह फेसलिफ्ट संस्करण बाजार में मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान सेगमेंट की स्थिति को बेहतर बनाएगा। इस कार की वर्तमान एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 7.83 लाख रुपए है। 

मारुति की इस नए फेसलिफ्ट एडिशन में 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो 100 पीएस की पावर जनरेट करेगा। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन माइल्ड हाइब्रिड SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल सिस्टम) तकनीक से लैस होंगे। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। 

सियाज का नया फेसलिफ्ट संस्करण काफी बोल्ड और अग्रेसिव लुक वाला होगा। प्रीमियम रोड प्रेजेंस वाली इस सैडान के एक्सटीरियर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए जाएंगे। इसके अलावा यह एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स से भी लैस होगी। इसमें नए एलॉय व्हील के साथ कई ऐसे फीचर्स होंगे जो इसको बाजार में आगे रखेंगे। 

कंपनी ने इस सैडान को करीब चार साल पहले लॉन्च किया था। पिछले करीब 6 माह में इसकी बिक्री में काफी गिरावट आई है। कंपनी की नई अपडेटेड सियाज का भारतीय बाजार में हुंडई वरना, होंडा सिटी, टोयोटा यारिस, वॉक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रेपिड से मुकाबला होगा।

Post a Comment

0 Comments