अमेरिका का प्रमुख लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी मस्तांग माच-ई पेश की है। जिसकी शुरुआती कीमत 43,895 डॉलर (करीब 31.60 लाख रुपए) है। इस एसयूवी को कंपनी 2020 के आखिर तक पेश करेगी। इस एसयूवी की सबसे खास बात ये है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 483 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसको कंपनी पहले यूएस में उतारेगी। साथ कंपनी इसको दो बैटरी विकल्प के साथ पेश करेगी। जिसका एक मॉडल वाई और एक ई होगा। इस एसयूवी का लुक स्टैंडर्ड मस्तांग के समान ही है। बाजार में इसका मुकाबला टेस्ला की वाई क्रोसओवर एसयूवी से होगा। जो अलगे साल लॉन्च होगी।
फोर्ड की मस्तांग माच ई में एलईडी प्रोजेक्ट्र हैडलेम्प, एलईडी लाइट, पावर से फोड होने वाले साडइ ग्लास, पैनोरेमिक रूफ ग्लास, 360 डिग्री वाला कैमरा दिया गया है।
फोर्ड की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 सीट वाली है। जिसमें मल्टी फीचर्स स्टीयरिंग वील, 15.5 इंट ती टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नई पीढ़ी का सिक्रोनाइज कम्यूनिकेशन और एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10.2 इंच की डिजिटल क्लस्ट भी होगा।
यह एसयूवी 0 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 3 सेकेंड में पकड़ लेती है। फोर्ड की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में 2 बैटरी के ऑप्शन उपलब्ध होंगे। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 75.7 किलोवाट की लिथियम आईओन बैटरी दी गई है। जिसको 98.9 किलोवाट लिथियम आईओन बैटरी से बढ़ाया जा सकता है। इस एसयूवी में आपको आगे वाले व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। इसका रियर व्हील ड्राइव वाला मॉडल एक बार चार्ज होने पर 483 किलोमीटर का दूरी तय कर सकता है। इसका स्टैंडर्ड मॉडल 332 एचपी की पावर और 565 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
0 Comments
Thank you for comment