Amazon

Realme X2 Pro स्नैपड्रेगन 855+ SoC और Quad rear camera के साथ लॉन्च

Jaipur Posts, Jaipur Posts News, realme x2 pro,realme x2 pro unboxing,realme x2 pro review,realme x2 pro launch date in india,realme x2 pro price in india,realme x2 pro price,realme x2,realme x2 pro camera,realme x2 pro specs,realme x2 pro launch date,realme x2 pro launch event,realme x2 pro specification,realme x2 pro teaser,realme x2 pro trailer,realme x2 pro hands on,realme x2 pro unboxing technical guruji


Realme X2 Pro launch with Snapdragon 855+ SoC, Quad rear camera
Realme X2 Pro स्नैपड्रेगन 855+ चीपसेट और क्वाड रियर कैमरा के साथ लॉन्च

चाइना की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपना Realme X2 Pro भारत में पेश कर दिया है। जिसकी डिजाइन टॉप लाइन के स्नैपड्रेगन 855+ चीपसेट वाले Redmi X2 Pro और OnePlus 7T और Realme X2 Pro की एक समान है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Qaud rear camera setup) दिया है, साथ इसमें स्पोर्ट्स फुल एचडी प्लस सुपर अमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले (full HD+ Super Amoled Fluid) दी गई है। जिसमें एचडीआर 10प्लस सर्टिफिकट, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और डिसी डिमिंग 2.0 भी है। इसके अलावा Realme X2 और Redmi K20 Pro दोनों ही पॉपअप सेल्फी कैमरा मोडल है। Realme X2 Pro वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। कंपनी ने Realme X2 Pro के अलावा Realme X2 Pro Mater Edition भी पेश किया है, जो ब्रिक (Brick) और सिमेंट (Cement) फिनिश विकल्प के साथ है।

कंपनी ने Realme X2 Pro के तीन वेरियंट पेश किए हैं। जिसमें 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,699 CNY ( करीब 27,200 रुपए) है। इसके 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,899 CNY (करीब 29,200 रुपए) और इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 3,299 CNY (करीब 33,200 रुपए) है। इसके तीनों वेरियंट वाइट और ब्लू कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है। जिसमें टॉप ग्रेडियंट दिया गया है। चाइना में Redmi X2 Pro की सेल रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट, जिंगडॉग (Jingdong), टीमाल (Tmall) और सनिंग टेक्सो (Suning Tesco ) पर 18 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा इसकी पहली सेल में खरीदने वाले ग्राहको को 100 CNY (करीब 1000 रुपए) का डिस्काउंट भी मिलेगा।

Jaipur Posts, Jaipur Posts News, realme x2 pro,realme x2 pro unboxing,realme x2 pro review,realme x2 pro launch date in india,realme x2 pro price in india,realme x2 pro price,realme x2,realme x2 pro camera,realme x2 pro specs,realme x2 pro launch date,realme x2 pro launch event,realme x2 pro specification,realme x2 pro teaser,realme x2 pro trailer,realme x2 pro hands on,realme x2 pro unboxing technical guruji

Realme X2 Pro के अलावा रियलमी ने Realme X2 Pro Mater Edition भी लॉन्च किया है। जिसका डिजाइन जापानी डिजाइनर नाउओतो फुकासावा (Naoto Fukasawa) ने किया है। इस स्मार्टफोन ब्रिक और सीमेंट फिनिस के साथ फ्रोस्टेड ग्लास प्रोटेक्शन (frosted glass protection) दिया गया है। कंपनी ने इसको सिंगल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। बाकि सभी स्पेसिफिकेशन इसमें Realme X2 Pro के समान ही है। 

रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठी ने पिछले सप्ताह ही कंफर्म किया कि रियलमी एक्स2 प्रो भारत में दिसम्बर में पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 का अपग्रेड वर्जन है। जो भारत में दिसम्बर में लॉन्च होगा।

Realme X2 Pro specifications, features
रियलमी एक्स2 प्रो में ColorOS 6.1 के साथ एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल्स) सुपर अलमोलेड फ्लूइड (full-HD+ (1080x2400 pixels) Super AMOLED Fluid) डिस्प्ले दी गई है। जिसका रेसियो 20:9 है। इसका डिस्प्ले पेनल डीसी डिमिंग 2.0 (DC dimming 2.0) टेक्नोलॉजी को भी स्पोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 (Corning Gorilla Glass 5) प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसके अलावा इसकी डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर (fingerprint sensor) दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 855+ (octa-core Qualcomm Snapdragon 855+ SoC) चिपसेट दिया गया है, जो कि इसके तीनों वेरियंट 6जीबी, 8जीबी और 12जीबी में है। 

Jaipur Posts, Jaipur Posts News, realme x2 pro,realme x2 pro unboxing,realme x2 pro review,realme x2 pro launch date in india,realme x2 pro price in india,realme x2 pro price,realme x2,realme x2 pro camera,realme x2 pro specs,realme x2 pro launch date,realme x2 pro launch event,realme x2 pro specification,realme x2 pro teaser,realme x2 pro trailer,realme x2 pro hands on,realme x2 pro unboxing technical guruji

कैमरा
Realme X2 Pro में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें सिक्स पिइस के साथ 64 मेगापिक्सल सैमसंग जीडब्ल्यू1 प्राइमेरी सेंसर (64-megapixel Samsung GW1 primary sensor), f/1.8 लेंस और f/2.5 टेलीफोटो लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल सैकंडरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर और 115 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल टर्टियरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेफ्ट सेंसर का कैमरा दिया गया है। 

इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स471 कैमरा सेंसर (16-megapixel Sony IMX471 camera sensor) फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा पोर्ट्रेट शूट को स्पोर्ट करता है।

Realme X2 Pro में 64जीबी (dual-channel UFS 2.1), 128 जीबी (UFS 3.0) और 256 जीबी (UFS 3.0) स्टोरेज दी गई है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm headphone jack जैसे फीचर्स मौजूद है। इसमें सेंसर के लिए एक्सिलेरोमीटर (accelerometer), एम्बिएंट लाइट (ambient light), गायरोस्कोप (gyroscope), मैगनेटोमीटर (magnetometer) और प्रोक्सीमिटी सेंसर (proximity sensor) है। इसमें डोल्बी एटमोस (Dolby Atmos) के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं, यह हाई-रेस ऑडियो टेक्नोलॉजी (Hi-Res Audio technology) को स्पोर्ट करता है। 

Realme X2 Pro में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो 50W SuperVOOC Flash चार्ज को स्पोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन फुल चार्ज होने में केवल 35 मिनिट का समय लेता है। इसके अलावा यह 18W USB PD और क्विक चार्ज (Quick Charge) को भी स्पोर्ट है।

आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें।


Post a Comment

0 Comments